IND vs AUS : रोहित शर्मा के इस एक फैसले ने रखी जीत की नींव, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी मात

भारत ने आज ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा सीरीज अपने नाम कर ली। पिछले कुछ महीने में भारत की गेंदबाजी चिंता का विषय बनी हुई है। भारतीय बल्लेबाज चाहे जितने भी रन बना ले टीम डिफेंड नहीं कर पा रही हैं। पहले टी20I में टीम 208 रन भी नहीं डिफेंड कर पाई थी।

आज भी आखिरी के तीन ओवर में भारत ने 46 रन दिए जिसमें हर्षल पटेल ने एक अच्छा आखिरी ओवर डाला था। जिसमें केवल 7 रन आए थे। ऐसे में रोहित शर्मा का पहले गेंदबाजी करने का फैसला टीम के काम आया।

रोहित शर्मा के पहले गेंदबाजी करने के फैसले ने रखी जीत की नींव

भारत वैसी भी हमेशा से चेस में ज्यादा अच्छी रही है। आज के प्रदर्शन में तो पहले नम्बर पर बल्लेबाजी करना टीम के खिलाफ ही जा रहा था। आज की गेंदबाजी देख कर भी ऐसा ही महसूस हुआ। ऐसे में अगर कप्तान रोहित शर्मा पहले गेंदबाजी का फैसला नहीं करते तो शायद टीम को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ता। रोहित के पहले गेंदबाजी करने वाले फैसले ने टीम की जीत की नींव रखी।

विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने की कमाल की बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 186 रन लगाए। कैमरून ग्रीन की धमाकेदार पारी के बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की मगर अंत के ओवरों में एक बार काफी रन पिटवा दिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने आई भारतीय टीम की शुरुआत एकदम खराब रही। टीम ने केवल 30 रन में रोहित शर्मा और के एल राहुल का विकेट गवां दिया।

पर इसके बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के हाथो से जीत छीन ली। यादव ने 192 की स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाए वहीं विराट कोहली ने 131 स्ट्राइक रेट से 63 रन बनाए। हालांकि ये दोनों आखिर तक नहीं टिक पाए पर इनकी पारियों ने टीम की जीत सुनिश्चित कर दी थी।