IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टाॅस, टीम इंडिया करेगी पहले बल्लेबाजी, यहां जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच आज मोहाली में खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

पहला टी20 मैच नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह

टाॅस के दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि जसप्रीत बुमराह पहला टी-20 मैच नहीं खेलेंगे। हर्षल पटेल खेलेंगे। अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल स्पिनर होंगे। ऋषभ पंत भी प्लेइंग 11 में नहीं हैं।

Head To Head – ऑस्ट्रेलिया और इंडिया

ind vs aus2022

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब तक 23 टी-20 मुकाबलों में आमने सामने हो चुके हैं। जिनमें से भारतीय टीम अधिक मैच जीतने में सफल रही है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 फॉर्मेट में तकरीबन 67% मुकाबलों में जीत हासिल हुई है।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत की सरजमीं पर सात टी-20 मुकाबले खेलें है। जिनमें से चार मैच भारत में जीते हैं और तीन मैच ऑस्ट्रेलिया की झोली में गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में 12 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से सात मैच भारत ने जीते हैं। चार में ऑस्ट्रेलिया को जीत नसीब हुई जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। दोनों देशों के खिलाफ न्यूट्रल वेन्यू पर चार टी-20 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से दोनों टीमें 2-2 मैच जीतने में सफल रही हैं।

इस प्लेटफार्म पर होगा मुकाबले का प्रसारण

live

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे आज के मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी।

दर्शक इन प्लेटफार्म पर मुकाबले को देख सकते हैं। सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जा रहा है जबकि दूसरा मुकाबला 23 सितंबर को और अंतिम T20 मुकाबला 25 सितंबर को खेला जाना है।

कोहली की शानदार फॉर्म रहेगी जारी

Virat Kohli

आपको बताते चलें कि एशिया कप 2022 से विराट कोहली अपनी कोई फॉर्म वापस आ चुके हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी मुकाबले में शानदार सैकड़ा जड़ा था। ऐसे में भारतीय फैंस यही चाहेंगे कि विराट कोहली की ताबड़तोड़ फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जारी रहे और पहले मुकाबले में उनके बल्ले से रनों की बारिश हो।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।