IND vs AUS Warm Up Match: ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभ्यास मैच खेला जा रहा है। हो रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया की शुरूआत शानदार रही।
केएल राहुल ने की शानदार बल्लेबाजी
भारतीय टीम की तरफ से केएल राहुल ने बतौर ओपनर धमाकेदार शुरूआत की। केएल राहुल ने 27 गेंद का सामना करते हुए 185 के स्ट्राइक रेट से फिफ्टी जड़ दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के और 6 चौके जड़े। केएल राहुल 33 गेंद का सामना करके 57 रन बनाकर आउट हुए।
रोहित के बाद कोहली, पांड्या का दिखा निराशाजनक प्रदर्शन
शानदार शुरूआत के बाद टीम इंडिया की पारी लड़खड़ाते हुए नजर आयी। दरअसल टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा 14 गेंद में महज 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा विराट कोहली का भी प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला और 13 गेंद का सामना करते हुए 1 चौके और 1 छक्के जड़कर महज 19 रन बनाकर चलते बने।
इन सबके अलावा जिस प्लेयर ने अपने बल्ले के प्रदर्शन से निराश किया। वो हार्दिक पांड्या रहे, जिन्होंने महज 5 गेंद पर 2 रन बनाए। फिलहाल क्रीज पर सूर्यकुमार यावद 32 रन और दिनेश कार्तिक 12 रन बनाकर टिके हुए हैं।
अब तक दो वाॅर्म अप मैच खेल चुकी है टीम इंडिया
गौरतलब है कि टीम इंडिया 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत से रवाना हुई थी और यहां पर तब से लेकर अब तक टीम इंडिया दो अनऑफिशियल प्रैक्टिस मुकाबले खेल चुकी है। जिनमें से उसे एक में हार और एक में जीत मिली है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी जबकि दूसरे मुकाबले में भारत को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
वार्म अप मुकाबले के लिए दोनों टीमों इस प्रकार है (IND vs AUS Warm Up Match)
भारतीय स्क्वॉड (11 बैटिंग, 11 फील्डिंग):
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन):
एरॉन फिंच (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन। बेंच पर: मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड