IND vs AUS: पहले टी20 मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या है बारिश की संभावना? जानिए यहां

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ट्वेंटी-20 मुकाबलों की सीरीज की शुरुआत आज यानी की 20 सितंबर से होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2020 के नवंबर महीने में टी20 मुकाबला खेला गया था।

उस समय टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज में 2-1 की जीत हासिल की थी। ऐसे में अब जब एक बार फिर भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी तो उसका यही प्रयास रहेगा कि मेहमान टीम को इस सीरीज में कड़ी शिकस्त दी जाए।

आपको बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली T20 सीरीज आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में इस सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अपना पूरा दमखम झोंकना होगा। जिसके बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप में किन खिलाड़ियों को मैदान पर उतारेगी इस बात पर से भी पर्दा उठ सके और टीम प्रबंधन को भी प्लेइंग इलेवन चुनने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

स्टार खिलाड़ियों के बगैर उतरेगी ऑस्ट्रेलिया

DEVID WARNER1

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अबकी बार भारत दौरे पर अपने कई अहम खिलाड़ियों के बगैर आई। भारत दौरे पर आने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम में डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस और मिशेल मार्श शामिल नहीं है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का मानना है कि आगामी आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिहाज से वो किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं।

पहले टी-20 के दौरान कैसा रहेगा मौसम (Pitch Report)

pitch repot mohali

वर्तमान समय में उत्तर बारिश में लोगों को मूसलाधार बारिश झेलनी पड़ रही है। इसके अलावा कई अन्य जगहों पर भी बारिश हो रही है। अगर मोहाली में होने वाले इस मैच के दौरान मौसम की बात करें तो वहां के लिहाज से सबसे अच्छी बात यह है कि आज के दिन बारिश के आसार बिल्कुल ना के बराबर हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच t20 सीरीज का मुकाबला बगैर बारिश के विघ्न के आसानी से संपन्न होगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग की वेबसाइट वेदर डॉट कॉम के मुताबिक तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। दूसरी तरफ अगर नबी की बात की जाए तो मुकाबले के दौरान 75-80 प्रतिशत तक नहीं रह सकती है।

जानिए कैसा रहेगा पिच

mohali 1

ग्राउंड पर आउटफील्ड काफी तेज रहेगी इस बात की संभावना जताई जा रही है और इसका पूरा फायदा बल्लेबाजों को मिल सकता है। लेकिन बाउंड्री बड़ी होने के कारण गेंदबाजों को भी लाभ मिलने की उम्मीद है। मध्य की ओरु में स्पिन गेंदबाज फायदा उठा सकते हैं।

बीते कुछ सालों में मोहाली पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों की मदद की है और बल्लेबाज को साथ खेलना काफी आसान रहा है। ऐसी में एक बार फिर ऐसा ही कुछ ही देखने को मिल सकता।