टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले ही दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम पर शिकंजा कस दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ट्रेविस हेड के 146 और स्टीव स्मिथ के 95 रनों की बदौलत पहले दिन 3 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 327 रन लगा लिए हैं ऐसे में भारतीय टीम के गेंदबाज बैकफुट पर चले गए हैं।
काउंटी क्रिकेट खेलने का मिला है स्टीव स्मिथ को फायदा
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ मुकाबले के पहले दिन रंग में दिखाई दे और उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को जमकर छकाया।
ऐसा इसलिए क्योंकि स्टीव स्मिथ कुछ समय पहले इंग्लैंड की सरजमीं पर काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं इसका सीधे तौर पर उन्हें लाभ मिला है। दूसरी तरफ ट्रेविस हेड ने 156 गेंदों पर 146 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर भारतीय टीम के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ा दी हैं।
मुकाबले में वापसी करने के लिए भारतीय टीम को करना होगा यह काम
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहले दिन बैकफुट पर रहने वाली टीम इंडिया को अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम पर दबाव बनाना है तो उसे जल्दी से जल्दी कंगारुओं को पहली पारी में समेटना होगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारतीय टीम ऐसा कर सकती है और ऐसा संभव भी है। आज से तकरीबन 22 वर्ष पहले चेन्नई में खेले गए टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल किया था।
उस मुकाबले में कंगारू टीम ने पहले दिन तीन विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 326 रन लगाए थे मगर भारतीय टीम ने दूसरे दिन कमाल की वापसी करते हुए आस्ट्रेलियाई टीम को 391 रनों पर ऑल आउट कर दिया था।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: WTC Final के पहले दिन बने कुल 10 रिकाॅर्ड, ट्रेविस हेड ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी
चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम ने हासिल की थी 2 विकेट से जीत
इस दौरान टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 501 रन बनाए थे। तब ऑस्ट्रेलिया की टीम में शेन वार्न और ग्लेन मैकग्रा जैसे धाकड़ गेंदबाज थे। ऐसे में सचिन तेंदुलकर जैसे बल्लेबाजों ने 126 रन की शानदार पारी खेली थी। शिव सुंदर ने भारत के लिए 84 रन और राहुल द्रविड़ ने 81 रन बनाए थे और वीवीएस लक्ष्मण ने 65 रनों का शानदार योगदान दिया। मुकाबले की दूसरी इनिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 264 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।
जवाब में टीम इंडिया ने 155 रन बनाते हुए मुकाबला 2 विकेट से अपने नाम कर लिया था। उस मैच में टर्बिनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने 15 विकेट झटके थे।
गौरतलब है कि अब जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जैसे बड़े मुकाबले में एक बार फिर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फंसती दिखाई दे रही है तो उसे हरभजन जैसे एक गेंदबाज की जरूरत होगी जो उसे जल्दी से जल्दी विकेट दिला सके और सचिन तेंदुलकर और शिव सुंदर जैसे बल्लेबाज बड़ी पारियां खेलकर भारतीय टीम को मुकाबले में वापस ला सकें।