टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में आज, 9 फरवरी से आयोजित किया जाना है।
पहले टेस्ट मुकाबले से पहले ही मेहमान टीम को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड पहले टेस्ट मुकाबले के लिए नागपुर की प्लेइंग इलेवन में नहीं होंगे। दूसरी तरफ कैमरन ग्रीन कॉफी पहले टेस्ट मुकाबले में खेलना भी तय नहीं है।
भारतीय टीम पहले टेस्ट मुकाबले में इतने स्पिन गेंदबाजों को करने वाली है प्लेइंग इलेवन में शामिल
पहले टेस्ट मुकाबले में मेजबान टीम अपने चार स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है। अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम एक तेज गेंदबाज को टीम में जगह दे सकती है। दूसरी तरफ अगर कप्तान रोहित शर्मा 4 स्पिन गेंदबाज और दो तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरते हैं तो ऐसी स्थिति में केएल राहुल विकेटकीपिंग करते नजर आ सकते हैं।
दूसरी तरफ इस परिस्थिति में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का सपना चकनाचूर हो सकता है। इसके लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
इस खिलाड़ी के डेब्यू पर भी मंडरा रहे हैं संशय के बादल
दूसरी तरफ t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन चुके सूर्यकुमार यादव का भी इस टेस्ट मुकाबले में टेस्ट डेब्यू नहीं होने वाला है! ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके चर्चा में आए शुभमन को मध्यक्रम में बल्लेबाजी का मौका दिया जाएगा तो केएल राहुल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
पहले टेस्ट के लिए मेहमान टीम की प्लेइंग इलेवन में नहीं होगा यह खिलाड़ी
उधर, मेहमान टीम अपने लोग आर्डर के बल्लेबाजों को लेकर चिंतित नजर आ रही है। मेहमान टीम के खेमे में मैथ्यू रेनेसा, पीटर हैंडस्कॉन्ब और कैमरन ग्रीन जैसे बल्लेबाज हैं। इन तीनों बल्लेबाजों की दौड़ में कैमरे ग्रीन सबसे आगे नजर आ रहे हैं। टेस्ट फॉर्मेट की क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाज के तौर पर कैमरून ग्रीन शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं।
ये भी पढ़ें :IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसे हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट
लेकिन जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके अनुसार शायद ही खिलाड़ी पहले टेस्ट मुकाबले के चयन के लिए उपलब्ध रहें। अगर कैमरून ग्रीन पहले टेस्ट मुकाबले में टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनते हैं तो ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पीटर हैंडस्कॉन्ब को अंतिम एकादश में चुन सकती है।
दूसरे स्पिनर का चयन बढ़ाएगा ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें
आपको बताते चलें कि पहले टेस्ट मुकाबले में लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों के चयन के बाद अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम को कोई दूसरा सवाल सबसे ज्यादा परेशान करेगा वह यह है कि दूसरे स्पिन गेंदबाज का चयन करना। भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया के पास टॉड मर्फी, मिचेल स्वैपसन और एश्टन एगर जैसे कुछ जैसे कुछ शानदार स्पिनर खिलाड़ी मौजूद हैं। इन खिलाड़ियों में से भारत के खिलाफ दूसरे स्पिन गेंदबाज के तौर पर एश्टन एगर को प्लेइंग इलेवन में अन्य स्पिनरों पर तरजीह मिलेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं :
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज/केएस भरत (विकेटकीपर)।
ऑस्ट्रेलिया
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन/पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन अगर, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
ये भी पढ़ें : डेविड वार्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मिलने के बाद जमकर ट्रोल हुआ सनराइजर्स हैदराबाद