भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली बांग्लादेश की टीम ने मेहदी हसन मिराज (100) और महमुदुल्लाह(77) की पारियों के दम पर भारत के सामने जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य रखा है।
टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट इस मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर ने लिए। जबकि उमरान और सिराज ने 2-2 विकेट लिए।
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज हुए फ्लॉप
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज दूसरे वनडे मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर सके। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास मुकाबले में 23 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जबकि उनके साथी ओपनर अनामुल ने 9 गेंदों पर 11 रन बनाए।
ये भी पढ़ें- 16 महीने से वापसी का इतंजार, विराट कोहली की तरह बल्ले से मचाता गदर, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे मौका
बांग्लादेश के दोनों ओपनर खिलाड़ियों को मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया। बांग्लादेश के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे शांतो ने 21 रनों का योगदान दिया।
मेहदी हसन का शानदार शतक, महमुदुल्लाह ने जड़ा अर्धशतक
तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के पहले मुकाबले में नाबाद 38 रनों की पारी खेलकर जीत दिलाने वाले मेहंदी हसन सिराज ने दूसरे वनडे मुकाबले में भी अपने बल्ले का कमाल दिखाया। उन्होंने दूसरे वनडे मुकाबले में 120 के स्ट्राइक से शानदार शतक लगाया है।
भारत के खिलाफ 83 गेंदों पर 100 रनों की पारी के दौरान 8चौके लगाए और 4 छक्के लगाए। उधर, महमुदुल्लाह ने 96 गेंदों पर 77 रनों की पारी के दौरान 7 चौके लगाकर अर्धशतकीय पारी खेली।
टीम इंडिया के इन गेंदबाजों ने चटकाए विकेट
दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने लिए। उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में 37 रन देकर तीन बांग्लादेशी खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। जबकि 2 विकेट मोहम्मद सिराज और दो विकेट उमरान मलिक के खाते में गए।
ये भी पढ़ें- क्रिकेट इतिहास की वो 2 टीमें, जो सिर्फ एक बार वर्ल्ड कप खेल हो गई गुमनाम, फिर नजर नहीं आयी वर्ल्ड कप में दोबारा