टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट का आज तीसरा दिन हैं। आज टीम इंडिया ने लंच तक एक अच्छी शुरुआत की है। बांग्लादेश कल के स्कोर में 64 रन जोड़ पाई हैं। वहीं टीम इंडिया उनके चार अहम विकेट लेने में सफल रहीं।
चार भारतीय गेंदबाजों ने लिए विकेट, टीम इंडिया मजबूत स्तिथि में
टीम इंडिया की तरफ से विकेट लेने की शुरुआत उनके सबसे अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने की। अश्विन ने नजमुल शान्तो को 5 रन पर चलता किया। इसके बाद भारतीय गेंदबाज मैच में हावी रहे।
पिछली पारी में अर्धशतक लगाने वाले मुमिनुल हक भी जल्दी आउट हो गए। बांग्लादेश के कैप्टन शाकिब अल हसन जिसने काफी उम्मीदें थी भी 13 रन पर जयदेव उनादकट को अपना विकेट दे बैठे।
जिसके बाद अक्षर पटेल ने मुश्फिकुर रहीम का विकेट लेकर बांग्लादेश की पूरी टीम को बैकफुट में धकेल दिया। लंच तक बांग्लादेश का स्कोर 71/4 पहुंच गया हैं।
भारत की तरफ से अश्विन, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, अक्षर पटेल ने एक एक विकेट अपने नाम किया। वहीं बांग्लादेश की तरफ से अभी तक अकेले योद्धा जाकिर हसन साबित हुए है।
बांग्लादेश को जल्दी ऑल आउट कर आज ही मैच अपने नाम करना चाहेगी भारतीय टीम
जाकिर जिन्होंने पिछले टेस्ट में शतक लगाया था। अभी 37 रन बना कर क्रीज पर है। भारत को अभी भी बांग्लादेश पर 16 रन की लीड है। भारतीय गेंदबाज बांग्लादेश को 150 के अंदर आउट कर आज ही ये मैच अपने नाम करना चाहेगी।
कल के दिन श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के अलावा भारतीय बल्लेबाजी काफी खराब रही। जिसके कारण इन दोनो के बीच 159 की साझेदारी के बावजूद भारतीय टीम केवल 314 रन बना पाई।
भारतीय बल्लेबाजो के प्रदर्शन को देख कर लगता है कि गेंदबाज जितने जल्दी बांग्लादेश को आउट करे उतना ही भारतीय टीम के लिए अच्छा है। पिछले कुछ समय से भारतीय बल्लेबाज़ों पर ज्यादा डिपेंडेसी टीम के खिलाफ ही गई हैं।
ये भी पढ़ें-चेतेश्वर पुजारा ने रचा इतिहास, तोड़ डाला डॉन ब्रैडमैन का ये बड़ा रिकाॅर्ड, विराट कोहली के क्लब में बनाई जगह