IND vs BAN: बांग्लादेश ने जीता टाॅस, 12 साल बाद टीम इंडिया में हुई इस धुरंधर खिलाड़ी की वापसी, देखें प्लेइंग 11

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच ढाका में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में बांग्लाेदश के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी। ऐसे में टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से बढ़त बनाई हुई है।

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अलग हसन ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।

12 साल टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में हुई इस धुरंधर खिलाड़ी की वापसी

घरेलू स्तर पर अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट को आज अंतिम 11 में मौका दिया गया है। जयदेव ने अभी तक एक मात्र टेस्ट मैच 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। जिसमें वह कोई भी विकेट नहीं ले पाए थे। ऐसे में अब जयदेव उनादकट करीब 12 साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं।

गिल और चेतेश्वर पुजारा से दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी फैंस को है बड़ी उम्मीद है

चटगांव में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले चेतेश्वर पुजारा और गिल से भारतीय क्रिकेट फैंस इस मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन की आस लगाए हुए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए पहले टेस्ट मुकाबले में शानदार शतक लगाए थे।

विराट के बल्ले से शतक की आस में है इंडियन फैंस

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में शानदार शतक लगाया था। विराट कोहली के नाम पर अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 72 शतक दर्ज हो चुके हैं।

विराट कोहली कुछ समय पहले टी20 और वनडे क्रिकेट में शतक लगाकर शतकों के सूखे को खत्म कर चुके हैं, लेकिन इस खिलाड़ी के बल्ले से साल 2019 के नवंबर महीने के बाद से कोई शतक नहीं आया है।

विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट शतक नवंबर 2019 में ईडेन गार्डन में बांग्लादेश के विरुद्ध जड़ा था। ऐसे में एक बार फिर इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में शतक लगाने की उम्मीद जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम के आधा दर्जन प्लेयर हो चुके चोटिल, अब एक और बड़ा खिलाड़ी टीम से बाहर

ढाका में खेला जा रहा है दूसरा एवं आखिरी टेस्ट मुकाबला

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच जो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का दूसरा एवं अंतिम टेस्ट मुकाबला शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में आज खेला जा रहा है। कप्तान रोहित की गैरमौजूदगी में मेहमान टीम की कमान राहुल के हाथों में है। भारतीय टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।

पहले मुकाबले में मेजबान टीम को झेलनी पड़ी थी बड़ी हार

चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में मेजबान टीम स्कोर टीम इंडिया के हाथों 188 रनों की हार झेलनी पड़ी थी। दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में बांग्लादेश 0-1 से पिछड़ चुका है। ऐसे में शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली मेजबान टीम दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को शिकस्त देकर सिरीज़ बराबर करने की कोशिश करेगी।

दूसरी तरफ मेहमान टीम बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करके आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी।

ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग-11:

शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, आर. अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.

ये रही बांग्लादेश की प्लेइंग 11:

नजमुल हुसैन शंटो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद।

ये भी पढ़ें- जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया में कभी नहीं मिला मौका, उसे IPL के ऑक्शन में खरीदने के लिए मच सकती है KKR और SRH में होड़