टीम इंडिया को 4 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना हैं। भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है। रोहित शर्मा ओडीआई और टेस्ट दोनों टीम के कप्तान होंगे।
वहीं दोनों टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी केएल राहुल को दी गई हैं। इस टीम को देखकर सेलेक्टर्स के ऐसे तीन फैसले है जो समझ से परे है।
बांग्लादेश सीरीज के लिए समझ से परे है सेलेक्टर्स के ये तीन फैसले
1. केएल राहुल को उपकप्तान बनाना
बांग्लादेश सीरीज के लिए केएल राहुल टीम के उपकप्तान होंगे। के एल राहुल पहले ही फॉर्म में नहीं है। ऐसे समय में जब उनके टीम में होने पर ही सवाल उठते है तो इतनी बड़ी जिम्मेदारी उन्हें देना समझ नहीं आता हैं।
केएल राहुल का जहां स्ट्राइक रेट चिंता का विषय हैं। वहीं वह आसानी से अपना विकेट भी दे रहें हैं। ऐसे में टीम को शुभमन गिल जैसी ओपनर के साथ जाना चाहिए था।
ये भी पढ़ें- पहले CSK ने किया रिलीज, फिर आईपीएल से लिया संन्यास, अब धोनी की टीम में नई भूमिका में नजर आएंगे ड्वेन ब्रावो
2. ऋषभ पंत को इतने मौके देना
केएल राहुल के साथ साथ ऋषभ का फॉर्म भी चिंता का विषय है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में उनके बल्ले से एक भी ढंग की पारी नहीं आई।
इसके विपरित संजू सैमसन न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र मैच में अच्छे दिखे थे। ऐसे में उनके जैसे खिलाड़ी के बदले ऋषभ पंत पर भरोसा जताने का फैसला समझ से परे है।
3. मोहम्मद शमी की मौजूदगी
मोहम्मद शमी के व्हाइट बॉल में कैरियर को लेकर बहुत सवाल हैं। अगर जसप्रीत बुमराह चोटिल नहीं हुए होते तो शमी का शायद अभी तक व्हाइट गेंद क्रिकेट से पत्ता कट गया होता।
जब सेलेक्टर्स ने इस साल के शुरुआत में इस बात के संकेत दे दिए थे की अब शमी को केवल टेस्ट मैचों के लिए ध्यान में रखा जाएगा। तो ऐसे समय में जरूरत थी एक युवा गेंदबाज जैसे की प्रसिद्ध कृष्ण या उमरान मलिक को जगह देने की।
ये भी पढ़ें- KKR ने निकाला तो युवा ने दिया करारा जवाब, अकेले दम पर टीम को जीता दिया विजय हजारे ट्रॉफी का ख़िताब