IND vs BAN: ईशान किशन और विराट कोहली का धमाल, टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दिए 410 रनों का टारगेट

ईशान किशन (210) और विराट कोहली (113) की शानदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने तीसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 409 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया है। बांग्लादेश को मुकाबला जीतने के लिए 410 रनों की दरकार होगी। टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में इशान किशन ने 131 गेंदों पर 24 चौके और 10 छक्के लगाकर 210 रन बनाए।

जबकि विराट कोहली ने 91 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्के लगाकर 113 रनों की शतकीय पारी खेली। वाशिंगटन सुंदर ने 27 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाकर 37 रन की पारी खेली जबकि अक्षर पटेल ने 17 गेंदों पर 20 रनों का योगदान दिया।

बांग्लादेश के लिए इस मुकाबले में तस्कीन अहमद, शाकिब अल हसन और इबादत हुसैन को दो-दो विकेट मिले। जबकि एक विकेट मेहदी हसन मीराज को मिला।

ईशान किशन ने लगाया वनडे कैरियर का पहला दोहरा शतक

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए इशान किशन ने पारी की शुरुआत करते हुए 131 गेंदों पर 24 चौके और 10 छक्के लगाकर 160 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 210 रनों की मैराथन पारी खेली है।

उन्होंने इस दौरान बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। आपको बताते चलें कि इससे पहले इस बल्लेबाज के नाम वनडे क्रिकेट में एक भी सैकड़ा दर्ज नहीं था।

ये भी पढ़ें- भारतीय टीम को मिला वीरेंद्र सहवाग जैसा नया ओपनर बल्लेबाज, चौके- छक्कों की जमकर करता बरसात

विराट कोहली ने लगाया सैकड़ा

सीरीज के पिछले दोनों मुकाबलों में फ्लॉप रहने के बाद बल्लेबाज विराट कोहली ने 91 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और दो छक्के लगाकर 124 से अधिक के स्ट्राइक रेट से तीसरे वनडे मुकाबले में 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली है।

बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाने वाले विराट कोहली को इस मुकाबले में ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने पवेलियन की राह दिखाई।

भारत की शुरुआत रही थी खराब

पिछले दो मुकाबलों की तरह इस मुकाबले में भारतीय टीम ने जल्दी विकेट गंवा दिया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की कमान संभालने वाले शिखर धवन इस मुकाबले में 8 गेंदों पर केवल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट।

उन्हें मेहंदी हसन मीराज ने एलबीडब्ल्यू आउट करके पवेलियन भेजा। आपको बता दें कि शिखर धवन इसके पहले के भी दोनों मुकाबलों में फ्लॉप रहे थे।

मेजबान टीम के लिए इन गेंदबाजों चटकाए विकेट

भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने 9 ओवर में 89 रन देकर दो विकेट लिए। मेहंदी हसन मीराज ने 10 ओवर में 76 रन देकर एक विकेट हासिल।

इबादत ने 9 ओवर में 80 रन देकर दो विकेट जबकि शाकिब अल हसन ने 10 ओवर में 68 रन देकर दो सफलताएं अपने नाम की। एक विकेट मुस्तफिजुर रहमान के खाते में भी गया।

ये भी पढ़ें :-तैयार हो रहा है एक और विराट कोहली, विजय हजारे ट्रॉफी में बरपाया कहर, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री