IND vs BAN: आखिरी वनडे कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या भारत-बांग्लादेश मैच में बारिश की संभावना? जानिए यहां

भारत-बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच 10 दिसंबर को चटगांव में होना है। बता दें की यह मुकाबला जहूर अहमद चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि इससे पहले ही टीम इंडिया इस सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही है हालांकि भारत इस मैच को जीतकर क्लीनस्वीप से बचना चाहेगा।

दोनों करीबी मुकाबले में जीता बांग्लादेश

बांग्लादेश ने वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मैच में काफी करीबी से जीत दर्ज की। बता दे कि पहले वनडे मैच में बांग्लादेश ने भारत को 1 विकेट से हराया तो वही दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश ने भारत पर 5 रनों से जीत दर्ज की।

दोनों ही मैचों में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद ही खराब रही। पहले वनडे मैच में भारतीय टीम केवल 186 रन बनाकर ही 41.2 ओवर में ऑल आउट हो गई तो वही दूसरे वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाज मेहदी हसन मीराज का विकेट नहीं ले पाए और विरोधी टीम का स्कोर 270 रन के पार पहुंच गया।

ये भी पढ़ें- बल्ले से तूफान मचाने को एन जगदीशन और साई सुदर्शन तैयार, 3 साल से टीम इंडिया से दूर स्टार को मिला मौका

क्या है मौसम का हाल

गौरतलब है कि भारत बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे मैच चटगांव में खेला जाना है। जहां पर दोपहर 11:00 से 12:00 के बीच तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

वही मौसम रिपोर्ट के अनुसार दोपहर 2:00 से 4:00 के बीच यह तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। वही रात में तापमान गिरकर 21 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है ऐसे में फैंस को बारिश के कारण खेल के रद्द होने की कोई आशंका नहीं है।

भारत-बांग्लादेश तीसरे मैच के लिए कप्तानी में होगा बदलाव

जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा फील्डिंग के कारण चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह बल्लेबाजी के लिए भी उतरे तथा नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।

परंतु चोट के कारण वह बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे तथा उन्हें टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है। वही तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम की कमान केएल राहुल संभालेंगे। बता दें कि इस सीरीज के लिए केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया था।

यह भी पढ़ें : BCCI ने किया भारतीय टीम के अगले 3 महीने के शेड्यूल का ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट