IND vs BAN : भारतीय टीमऔर बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट का चौथा दिन दोनों टीम के लिए मिला जुला रहा। जहां भारतीय टीम विपक्षी टीम के 6 विकेट लेने में सफल हुई। वहीं बांग्लादेश बल्लेबाजी भी अच्छी रही आज के दिन टीम ने 230 रन और जोड़े और टीम का टोटल 272 पर ला दिया।
जाकिर हसन ने आज अपने टेस्ट डेब्यू में शतक लगाया। वहीं अक्षर पटेल तीन विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं पहली पारी में विकेटलेस रहे अश्विन को भी आज एक विकेट मिला।
अब कल मैच के आखिरी दिन जहां भारतीय टीम को जीत के लिए 4 विकेट की जरूरत है। वहीं बांग्लादेश को जीत के लिए 241 रन चाहिए।
आखिरी दिन मैच किसी भी और जा सकता हैं। क्योंकि अभी क्रीज पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन मौजूद हैं। वह काफी अच्छे भी दिख रहे है। वह 40 रन बना कर नाबाद है।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन के मैच में बने कुल 7 एतिहासिक रिकॉर्ड्स
1. जाकिर हसन ने बांग्लादेश के लिए अपने टेस्ट डेब्यू में शतक लगाया।
2. टेस्ट पदार्पण पर बांग्लादेश खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर:
145 – अमीनुल इस्लाम विरुद्ध भारत 2000 में
114 – मोहम्मद अशरफुल बनाम श्रीलंका, 2001
113 – अबुल हसन बनाम वेस्टइंडीज, 2012
100 – आज जाकिर हसन बनाम भारत
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा की वापसी पर किसे किया जाएगा टीम इंडिया की प्लेइंग XI से बाहर?
3. टेस्ट में भारत के खिलाफ बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप:
124 – आज, नजमुल हुसैन शान्तो और जाकिर हसन
53 – 2010 में इमरुल कायेस और तमीम इकबाल
48 – 2004 में जावेद उमर और नफीस इकबाल
4. भारत के इस साल बांग्लादेश दौरे में पहली बार आज 100 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई। ये साझेदारी नजमुल शान्तो और जाकिर हसन के बीच हुई।
5. टेस्ट में 2021 तक भारत के खिलाफ चौथी पारी में सिर्फ तीन सलामी बल्लेबाजों ने शतक लगाया था। अकेले 2022 में अब दो खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं। बेंगलुरु में दिमुथ करुणारत्ने ने इससे पहले मार्च में 107 रन बनाए थे।
6. बतौर ओपनर अपने डेब्यू में ये जाकिर हसन (100) किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी का टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर है।
7. किसी टेस्ट की चौथी पारी में, यह पहली बार है जब बांग्लादेश के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 50+ का स्कोर बनाया है।
ये भी पढे़ं- IND vs BAN : चौथे दिन का खेल खत्म, बांग्लादेश ने 6 विकेट खोकर बनाए 272 रन, जीत से 4 विकेट दूर टीम इंडिया