IND vs BAN: पहले दिन का खेल खत्म, बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने मचाया कहर, केएल राहुल और शुभमन गिल क्रीज पर

IND vs BAN: केएल राहुल की कप्तानी में भारत और शाकिब अल हसन की कप्तानी में बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट का पहला दिन भारत के लिए अच्छा घटा।

जहां टीम ने बांग्लादेश को 227 रन पर ऑल आउट किया। वहीं खराब रोशनी के वजह से आज के दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने बिना विकेट के नुकसान पर 19 रन बना लिए है।

मोमिनुल हक ने खेली अर्धशतकीय पारी

आज टॉस जीत बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी चुनी। नजमुल शान्तो और जाकिर हसन ने टीम के लिए पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े।

पर 12 साल बाद टेस्ट क्रिकेट के वापसी करने वाले जयदेव उनादकट ने भारत को पहली सफलता दिला कर इनकी साझेदारी तोड़ी। उनादकट ने पिछले मैच में शतक लगाने वाले जाकिर को आउट किया।

इसके ठीक अगले ओवर में अश्विन ने नजमुल का विकेट कर बांग्लादेश को बैकफुट पर डाल दिया। इसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज छोटी छोटी पार्टनरशिप करके स्कोर को आगे ले जाते गए। मोमिनुल हक ने इस दौरान अर्धशतक भी लगाया।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : केएल राहुल ने बताया कारण, पहले टेस्ट में हीरो रहे कुलदीप यादव को क्यों किया गया टीम से बाहर?

उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने करवाई टीम की वापसी

मेंहदी हसन का विकेट गिरने से पहले बांग्लादेश की टीम अच्छी नजर आ रही थी। टीम ने 5 विकेट के नुकसान में 216 रन बना लिए थे।

पर इसके बाद उमेश यादव और अश्विन ने टीम की गजब वापसी करवाई। भारतीय टीम ने बांग्लादेश के अंतिम 5 बल्लेबाज केवल 14 रन देकर आउट कर दिए।

इसके चलते बांग्लादेश की टीम केवल 227 रन पर ऑल आउट हो गई। अश्विन और उमेश ने चार चार और जयदेव उनादकट ने 2 विकेट लिए।

खराब रोशनी के चलते रोका गया मैच, भारत अब भी बांग्लादेश से 208 रन पीछे

जवाब में बल्लेबाजी करने आई भारत की टीम के दोनों बल्लेबाज शुरुआत से ही मुश्किल ने नजर आए। जहां शुभमन लकी रहे। वहीं के एल राहुल ने भी ठीक समय ने रिव्यू लेकर अपना विकेट बचा लिया।

खराब रोशनी के चलते मैच करीब 8 ओवर पहले रोक दिया गया। खेल रोक जाने से पहले के एल राहुल (3*) और शुभमन गिल (14*) नॉट आउट है। भारत का स्कोर 19/0 है। भारत अभी भी बांग्लादेश से 208 रन पीछे हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: अश्विन और उमेश की दमदार गेंदबाजी के आगे झुका बांग्लादेश, 227 रनों पर पूरी टीम हुई ढेर