भारत vs बांग्लादेश: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड का दौरा समाप्त करके बांग्लादेश के टूर पर पहुंच चुकी है। बांग्लादेश में भारतीय टीम को तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज और 2 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलनी है।
दौरे पर रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया पहले वनडे सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज, 4 दिसंबर. रविवार को खेला जाएगा। इस वनडे सीरीज के जरिए भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली, भारत के कप्तान रोहित शर्मा और भारत के उप कप्तान केएल राहुल टीम में वापसी कर रहे हैं।
चोटिल मोहम्मद शमी की जगह पर यह युवा गेंदबाज हुआ टीम में शामिल
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद समी चोट के चलते बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए हैं।
मोहम्मद शमी का कंधा चोटिल हुआ है। उनकी चोट के बारे में बीसीसीआई ने शनिवार को एक बयान जारी करके मीडिया को जानकारी दी है। शमी की चोट के साथ ही बीसीसीआई ने उनकी जगह पर टीम में शामिल किए गए खिलाड़ी की भी घोषणा कर दी है।
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुआ ये मैच विनर प्लेयर
मोहम्मद शमी के स्थान पर बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रफ्तार के सौदागर कहे जाने वाले उमरान मलिक को स्क्वायड में शामिल किया गया है।
कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा से अच्छे प्रदर्शन की सबको रहेगी आस
भारत के कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा समय में बल्ले से कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। ऐसे में अगले साल वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है तो वह फॉर्म में लौटने की कोशिश करेंगे।
रोहित शर्मा के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करके अपने फैंस को राहत की सांस लेने का अवसर दे सकते हैं।
भारत vs बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले से जुड़ी सारी जानकारियां देखे यहां पर
भारत vs बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मुकाबला कब खेला जाएगा?
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला 4 दिसंबर को खेला जाएगा।
सीरीज का पहला मुकाबला कहां पर खेला जाएगा?
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत vs बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले वनडे मुकाबले की टाइमिंग क्या रहेगी?
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले की टाइमिंग सुबह 11:30 से रहेगी। जबकि मुकाबले का टॉस 11:00 बजे होगा।
किस प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगा भारत vs बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला पहला वनडे मुकाबला?
भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला पहला वनडे मुकाबला सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को मिलेगा।
मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग किस प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी?
भारत vs बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग दर्शक सोनी लिव एप पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में ऐसी नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट