IND vs BAN: बांग्लादेश ने जीता टाॅस, इस स्टार प्लेयर को मिला टीम इंडिया में डेब्यू का मौका, यहां जानें प्लेइंग 11

IND vs BAN: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज, 4 दिसंबर को खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

कुलदीप सेन आज करेंगे डेब्यू

टीम इंडिया में आज बांग्लादेश के खिलाफ चार ऑलराउंडर्स वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद और दीपक चाहर को मिला है। वहीं केएल राहुल विकेटकीपिंग करते हुए नजर आएंगे।

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहले वनडे में तेज गेंदबाज कुलदीप सेन डेब्यू करेंगे। मध्य प्रदेश के रीवा के रहने वाले कुलदीप सेन आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। रोहित शर्मा से उन्हे कैप मिला।

वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया और बांग्लादेश की टीमें ODI में इतनी बार आपस में हो चुकी हैं आमने-सामने

टीम इंडिया और बांग्लादेश की टीम ने वनडे क्रिकेट में कुल 36 बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी हैं। इन 36 मुकाबलों में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। एक तरफ जहां भारतीय टीम ने 30 मुकाबलों में जीत दर्ज की है तो वहीं बांग्लादेश की टीम ने पांच बार भारतीय टीम को धूल चटाई है। इस दौरान एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा है।

टीम इंडिया में घरेलू सरजमीं पर तीन वहीं बांग्लादेश की टीम ने 4 वनडे मुकाबले अपने नाम किए हैं। टीम इंडिया ने घर के बाहर 17 वनडे जीते हैं। न्यूट्रल वैल्यू पर भारत को 10 वनडे मुकाबलों में जीत का स्वाद चखने का मौका मिला है वहीं बांग्लादेश की टीम ने भी न्यूट्रल वेन्यू पर एक जीत हासिल की है।

ये भी पढ़ें- लंबे समय बाद टीम इंडिया को मिला जहीर खान जैसा खतरनाक गेंदबाज, अकेले दम पर मैच जिताने की रखता क्षमता

विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के लौटने से मजबूत हुई है टीम इंडिया

टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में एक मजबूत टीम के तौर पर मैदान पर उतरेगी। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस सीरीज के जरिए भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल वापसी कर रहे हैं।

यह तीनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं थे। मगर अब इनकी टीम में जुड़ने से टीम को मजबूती मिलेगी। एक तरफ जहां विराट कोहली अपनी लय बरकरार रखने की कोशिश करेंगे तो वही कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में लौटने की जुगत में होंगे।

वनडे सीरीज से तमीम का बाहर होना बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका

टीम इंडिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर वनडे सीरीज खेलने जा रही बांग्लादेश की टीम के लिए कप्तान के टीम में ना होने से बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के रेगुलर कप्तान तमीम इकबाल चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

उनकी अनुपस्थिति में टीम की कमान संभालने का जिम्मा सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास के कंधों पर है। दूसरी तरफ पहले वनडे में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद भी शिरकत नहीं कर रहे हैं। यह खिलाड़ी भी चोटिल है।

ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन।

ये रही बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिला वीरेंद्र सहवाग जैसा बिग हिटर बल्लेबाज, चौके-छक्कों की बारिश कर अकेले जिताने की रखता क्षमता