IND vs BAN : चौथे दिन का खेल खत्म, बांग्लादेश ने 6 विकेट खोकर बनाए 272 रन, जीत से 4 विकेट दूर टीम इंडिया

IND vs BAN : बांग्लादेश की टीम ने मुकाबले के चौथे दिन टीम इंडिया के खिलाफ 6 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 272 रन लगा लिए हैं। मेजबान टीम को अभी भी जीत के लिए 241 रनों की दरकार है। चौथे दिन चौथे दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर शाकिब अल हसन 40 रन बनाकर डटे हुए हैं, जबकि मेहदी हसन मीराज 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।

जाकिर हसन का शानदार शतक

मेजबान टीम के लिए पारी की शुरुआत करने वाले जाकिर हसन 224 गेंदों पर 100 रनों की पारी के दौरान 12 चौके और एक छक्का लगाया। जाकिर हसन को आर अश्विन ने विराट कोहली के हाथों लपकवाया। दूसरी पारी में 100 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले जाकिर हसन पहली पारी में केवल 20 रन ही बना पाए थे।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने किया नजरअदांज, रोहित शर्मा भी नहीं दिए भाव, अब केएल राहुल की कप्तानी में पलटी किस्मत

शान्तो ने लगाया अर्धशतक

टीम इंडिया द्वारा मिली 513 रनों की विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने अपना पहला विकेट 124 रनों के कुल योग पर शान्तो के रूप में खोया था। इस खिलाड़ी ने आउट होने से पहले 156 गेंदों पर सात चौके लगाकर 67 रनों की शानदार पारी। मेजबान टीम की इस खिलाड़ी को उमेश यादव ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया।

चौथे दिन अक्षर पटेल को मिले सबसे ज्यादा तीन विकेट

बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने लंच तक टीम इंडिया को विकेटों के लिए तरसाया। इसके बाद भारतीय टीम के गेंदबाजों ने मेजबान टीम के बल्लेबाजों को पवेलियन जाने के लिए मजबूर किया।

बांग्लादेश ने अपना पहला विकेट 124 रनों के कुल योग पर खोया था। भारत के लिए इस मुकाबले में चौथे दिन सबसे ज्यादा तीन विकेट अक्षर पटेल ने अपने नाम किए। उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव को भी एक-एक विकेट मिला।

गौरतलब है कि पहले टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए चेतेश्वर पुजारा ने 110 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। वहीं, शुभमान गिल ने 102 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। कप्तान केएल राहुल ने दूसरी पारी 258 रन पर दो विकेट पर घोषित कर दी थी।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा की वापसी पर किसे किया जाएगा टीम इंडिया की प्लेइंग XI से बाहर?