IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेतेश्वर पुजारा (90) और श्रेयस अय्यर नाबाद (82) की बदौलत छह विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर पहले दिन 90 ओवर में 278 रन लगाए।
शतक से चूके चेतेश्वर पुजारा
मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले चेतेश्वर पुजारा नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 203 गेंदों पर 11 चौके लगाकर 90 रन की पारी खेलने में सफल रहे मगर इस दौरान वह शतक पूरा करने से 10 रन से चूक गए हैं। चेतेश्वर पुजारा ने विकेट पर टिककर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है।
ये भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्राॅफी में बल्ले से मचाई तबाही, अब ठोका टीम इंडिया में एंट्री का दरवाजा
82 रन बनाकर नाबाद हैं श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया के लिए नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरी श्रेयस अय्यर ने 169 गेदों का सामना करके 10 चौकों की बदौलत अब तक 82 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर अपने शतक से अभी 18 रन पीछे हैं। उनकी 82 रन और चेतेश्वर पुजारा की 90 रनों की बदौलत भारतीय टीम पहले दिन छह विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 278 रन लगाने में सफल हुई है।
विराट कोहली हुए फ्लॉप
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में धमाकेदार शतक लगाने वाले विराट कोहली पहले टेस्ट मुकाबले में फेल नजर आए। उन्होंने टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ एक रन बनाया। उन्हें ताजुल इस्लाम ने पवेलियन भेजा।
विराट कोहली के अलावा कप्तान केएल राहुल ने 20 रन का योगदान दिया जबकि सुमन गिल 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वनडे सीरीज से अचानक बाहर किए गए ऋषभ पंत ने टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में 45 गेंदों पर 46 रनों की तेज तर्रार पारी के दौरान छह चौके और दो छक्के लगाए।
पहले दिन बांग्लादेश के इन गेंदबाजों का रहा जलवा
पहले टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट ताजुल इस्लाम ने लिए। इस खिलाड़ी ने शुभ्मन गिल (20), चेतेश्वर पुजारा (90) और विराट कोहली (1)को अपना शिकार बनाया।
जबकि 2 विकेट मेहंदी हसन मीराज के खाते में आए। मेहंदी हसन ने ऋषभ पंत (46) और अक्षर पटेल (14) को पवेलियन भेजा। एक विकेट खालिद अहमद को भी मिला।
ये भी पढ़ें- IND vs BAN : पहले दिन बने कुल 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, ऋषभ पंत ने किया कमाल तो श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास