IND vs BAN: केएल राहुल ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में हुए बड़े बदलाव, यहां जानें प्लेइंग इलेवन

IND vs BAN: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर (आज) से हो रही है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब बांग्लादेश की टीम पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।

आपको बताते चलें कि, आज के शुरू हो रहे टेस्ट मैच में केएल राहुल की अगुआई वाली टीम इंडिया 3 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाज को साथ मैदान पर उतरेगी। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश के लिए जाकिर हसन डेब्यू कर रहे हैं।

टेस्ट क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश आमने – सामने

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अब तक 22 साल में 11 टेस्ट मुकाबले आयोजित किए गए हैं। इन 22 मुकाबलों में से भारतीय टीम को 9 मैचों में जीत मिली है।

इस दौरान दो टेस्ट मुकाबले ड्रा हुए हैं। बांग्लादेश की टीम अब तक भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में जीत नहीं दर्ज कर पाई है। लेकिन अब उसकी कोशिश होगी कि वह टीम इंडिया को पहले टेस्ट मुकाबले में मात दे।

टेस्ट फॉर्मेट में बांग्लादेश का घरेलू सरजमीं पर ऐसा है प्रदर्शन

दुनिया की बेहतरीन टीमों में आज के दौर में गिनी जाने वाली बांग्लादेश की टीम पिछले दो-तीन सालों में घरेलू सरजमीं पर आठ टेस्ट मुकाबले खेल चुकी है।

इस दौरान उसे केवल एक ही मुकाबले में जीत नसीब हुई है जबकि छह मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में रोहित शर्मा के बगैर पहले टेस्ट मुकाबले में उतर रही टीम इंडिया बांग्लादेश पर कड़ा प्रहार करने की कोशिश करेगी।

ये भी पढ़ें- आकाश चोपड़ा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, देखें लिस्ट

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को जीतने होंगे दोनों मुकाबले

आपको बताते चलें कि मेहमान टीम दौरे पर पहले खेली गई वनडे सीरीज में बांग्लादेश के हाथों 1-2 से हार गई है। ऐसे में अब जब टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है तो भारतीय टीम चाहेगी की टेस्ट सीरीज के दोनों मुकाबले जीतकर वह आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखें।

रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल कर रहे हैं टीम की अगुवाई

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है। जबकि उप कप्तानी का जिम्मा चेतेश्वर पुजारा संभाल रहे हैं।

पहले टेस्ट मुकाबले में कप्तान केएल राहुल पहले ही कह चुके हैं कि वह बांग्लादेश के खिलाफ अटैकिंग क्रिकेट खेलने वाले हैं। भले ही नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस टेस्ट का हिस्सा नहीं है लेकिन टीम इंडिया इस टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करके जीत दर्ज करना चाहेगी।

ये रही बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), यासिर अली, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, इबादत हुसैन।

ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: 12 साल बाद टीम इंडिया में मिला मौका, फिर भी किस्मत खराब, अब इस कारण पहले टेस्ट मैच से हुआ बाहर