IND vs BAN: ढाका में कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या भारत-बांग्लादेश मैच में बारिश की संभावना? जानिए यहां

भारत-बांग्लादेश पहला वनडे: टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है। भारतीय टीम वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी कि रविवार को खेलेगी। यह मुकाबला ढाका में खेला जाना है।

भारतीय टीम ने इससे पहले न्यूजीलैंड का दौरा किया था जहां पर बारिश के कारण कई मुकाबले रद्द करने पड़े थे। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले से पहले आइए जानते हैं मौसम के बारे में।

भारत-बांग्लादेश मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा मौसम?

4 दिसंबर को भारत-बांग्लादेश के बीच ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में पहला वनडे मैच खेला जाना है। भारत-बांग्लादेश की भिड़ंत से पहले मौसम विभाग ने फैंस को राहत की खबर सुनाई है।

मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि भारत-बांग्लादेश मुकाबले के दौरान ढाका में बारिश होने की संभावना बिल्कुल ना के बराबर है। 4 दिसंबर यानी रविवार को ढाका का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- 5 दिग्गज खिलाड़ी, जिन्होंने संन्यास के बाद दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट में की वापसी, लिस्ट में 1 भारतीय

किस टीम को फायदा पहुंचाएगी ढाका की पिच

वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारत-बांग्लादेश के बीच ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसे में यहां की पिच की बात करें तो इस मुकाबले में ओस महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है। ओस के कारण टॉस की भूमिका भी बढ़ जाएगी।

टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुन सकती है। हालांकि दिलचस्प यह होगा कि कौन सी टीम टॉस जीतती है और क्या फैसला करती है?

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया :

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।

वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम :

नजमुल हुसैन शांति,यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक़ (विकेटकीपर), लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद, तस्कीन अहम

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत, बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी नजर सकती है भारतीय प्लेइंग 11, देखें लिस्ट