Ind vs Ban : भारत और बांग्लादेश के बीच हो रहे टेस्ट मैच का दूसरा दिन दोनों टीम के लिए मिला जुला रहा। भारतीय टीम 314 रन बना कर ऑल आउट हुई। इस तरह टीम ने बांग्लादेश के ऊपर 87 की लीड ली।
वहीं बांग्लादेश ने दूसरी पारी के बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट खोए 7 रन बना लिए हैं। अब भारत बांग्लादेश से 80 रन आगे हैं।
भारत को मिली खराब शुरुआत
भारत की शुरुआत आज बेहद खराब रही। पहले टीम के दोनो ओपनिंग बल्लेबाज 38 रन के अंदर पवेलियन लौट गए । पिछले मैच के स्टार चेतेश्वर पुजारा से बहुत उम्मीदें थीं। पर आज वह भी कुछ खास नहीं कर पाए। पुजारा भी केवल 24 रन बना कर आउट हो गए। विराट कोहली भी केवल 24 रन पर अपना विकेट गवां बैठे।
ये भी पढ़ें- सैम कुरेन बने IPL इतिहास के सबसे मंहगे प्लेयर, मुंबई- राजस्थान के बीच दिखी जंग, फिर इस तीसरी टीम ने मारी बाजी
ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के बीच हुई अहम साझेदारी
ऐसे में टीम को अक्सर संकट से बचाने वाले ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के बीच 159 रन की साझेदारी हुई। ऋषभ एक बार फिर नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए और और 93 रन पर मेंहदी हसन की गेंद पर अपना विकेट गवां बैठे।
श्रेयस अय्यर भी 87 रन पर विकेट खो बैठे। इसके बाद बाकी खिलाड़ी कुछ कमाल नहीं कर पाए। इसी के साथ भारत की टीम 314 रन पर ऑल आउट हुई। बांग्लादेश की तरफ से तैजुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
ऋषभ और श्रेयस की साझेदारी के वक्त लग रहा था कि भारत आराम से 150 प्लस रन की लीड लेगा। पर इनका विकेट गिरते ही बांग्लादेश ने कमाल की वापसी की।
तीसरे दिन भारत के गेंदबाजों को करनी होगी वापसी
भारत के गेंदबाजों को अब तीसरे दिन अच्छी गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 200 से ज्यादा की लीड लेने से बचना होगा। इस पिच में बल्लेबाजी करना मुश्किल नज़र आ रहा है। साथ ही स्पिनर्स काफी कारगर साबित हो रहे हैं।
अगर बांग्लादेश 200 से ज्यादा लीड लेने में कामयाब होती है तो भारत के लिए ये एक मुश्किल मैच हो सकता हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs BAN : ऋषभ पंत ने रचा इतिहास तो श्रेयस अय्यर ने किया कमाल, दूसरे दिन बने कुल 8 एतिहासिक रिकाॅर्ड