IND vs BAN: कप्तान बदला..ओपनर भी, बड़े बदलाव के साथ पहले वनडे में ऐसे नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

काफी समय बाद टीम इंडिया ओडीआई में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेगी। टी 20 वर्ल्ड कप की तैयारी के चलते ये कार्यभार शिखर धवन संभाल रहे थे। वहीं टीम इंडिया के स्क्वाड में काफी बदलाव देखने को मिले है। रोहित के साथ साथ टीम इंडिया के उपकप्तान के एल राहुल होंगे।

शिखर धवन को नहीं मिलेगी जगह, रोहित शर्मा और के एल राहुल करेंगे पारी की शुरुआत

के एल टीम के उपकप्तान है। ऐसे में ये चीज साफ है की कम से कम पहले ओडीआई में तो टीम इंडिया अपने हाल के ओपनर शिखर धवन के साथ नहीं उतरेगी। टीम के लिए ओपनिंग करते हुए एक बार फिर रोहित शर्मा और के एल राहुल नज़र आयेंगे।

वहीं विराट अपनी पोजीशन नंबर तीन पर नजर आयेंगे। उनके अलावा अब जब सूर्यकुमार टीम का हिस्सा नहीं है तो नंबर चार पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर नज़र आयेंगे।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों का चयन समझ से परे, आखिरी नाम सबसे अहम

फिर से ऋषभ पंत को ही मिलेगा मौका, राहुल त्रिपाठी भी करेंगे डेब्यू

वहीं टीम मैनेजमेंट की अभी तक की एप्रोच को देखते हुए लगता है कि नंबर पांच पर फिर एक बार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत प्लेयिंग इलेवन का हिस्सा होंगे।

वहीं राहुल त्रिपाठी को भी पहले ओडीआई में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है और वह नंबर 6 पर आएंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्ले से कमाल करने वाले ऑल राउंडर वॉशिंगटन सुंदर भी प्लेयिंग इलेवन का हिस्सा होंगे।

चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी टीम

वहीं बहुत समय बाद टीम से अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल आदि का नाम गायब है। जिससे साफ है कि गेंदबाजी में भी काफी बदलाव देखने को मिलेंगे।

जैसा की बांग्लादेश की ये पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए लाभकारी नही है। इसलिए पहले वन डे के 4 तेज गेंदबाज नजर आयेंगे। दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को मौका मिलेगा वहीं कुलदीप सेन डेब्यू करते नजर आ सकते है।

पहले वन डे में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन।

ये भी पढ़ें- 5 कारण, रोहित शर्मा से ज्यादा बेहतर कप्तान भारतीय टी20 टीम के हो सकते हैं हार्दिक पंड्या, आखिरी सबसे अहम