IND vs BAN: T20 वर्ल्ड कप 2022 में आज यानी कि 2 नवंबर को भारत और बांग्लादेश की टीमें आपस में टकराती नजर आएंगी। अंतिम-4 की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए ये काफी अहम मुकाबला होगा।
शुरुआत की दो मुकाबले लगातार जीतने के बाद भारतीय टीम को पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 5 विकेट से कड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसी में आज के मुकाबले में भारतीय टीम को बांग्लादेश की टीम से सावधान रहना होगा।
चोटिल दिनेश की जगह मिलेगा कार्तिक को मौका?
दूसरी तरफ इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी इस बारे में चर्चाओं का दौर शुरू है। सबके जेहन में सिर्फ यही सवाल कौंध रहा है कि आज के मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या रहने वाली है?
ऐसे में हम आपको बताते चलें कि पिछले मुकाबले में विकेटकीपिंग करते समय चोटिल में दिनेश कार्तिक का इस मुकाबले में खेलना नामुमकिन लग रहा है।
अगर ऐसा होता है तो उनके स्थान पर प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को जगह मिलेगी। दिनेश कार्तिक पर्थ में खेले गए मुकाबले डाइव लगाते समय पीठ की चोट खा बैठे थे। ऐसे में उनकी पीठ में ऐंठन आ गई थी। जिसके बाद मुकाबले के आखिरी के ओवरों में दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत मैदान पर विकेटकीपिंग करते देखे गए थे।
बैक टू बैक फ्लॉप हो रहे हैं केएल राहुल
अपना पिछला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के हाथों गंवा चुकी भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल सिरदर्द बने हुए हैं। वे अब तक खेले गए तीनों मुकाबलों में नाकाम रहे हैं। लेकिन टीम के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ के एल राहुल को लेकर कह चुके हैं कि उन्हें टीम का पूरा सपोर्ट मिलता रहेगा।
ऐसे में माना जा रहा है कि केएल राहुल को बांग्लादेश के खिलाफ भी मैदान में उतरने का मौका मिलेगा। एक बार फिर भारतीय शीर्ष क्रम रोहित शर्मा के एल राहुल विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों से सजा नजर आएगा।
अक्षर बांग्लादेश के खिलाफ भी बैठेंगे प्लेइंग इलेवन से बाहर?
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में अक्षर पटेल की जगह पर दीपक हुड्डा पर दांव खेला था।
दीपक हुड्डा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन एक बार फिर उन्हें मौका मिलने की उम्मीद है क्योंकि बांग्लादेश की टीम में सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन और नजमुल शं तो जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज मौजूद है तो कप्तान रोहित शर्मा अक्षर patel पर दांव खेलने की बिल्कुल भी कोशिश नहीं करेंगे। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महंगे साबित हुए आर अश्विन एक बार फिर टीम में जगह बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली की एक छोटी चूक पड़ी टीम इंडिया को भारी…छोड़ा आसान कैच, अश्विन ने दिया ऐसा रिएक्शन
बांग्लादेश की टीम भी इस वजह से है चिंता में
दूसरी तरफ अगर बांग्लादेश की टीम पर गौर करें तो विकेटकीपर नूरुल हसन और सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार बल्ली से लगातार फ्लॉप हो रहे। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाफ बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन लिट्टन दास को विकेटकीपिंग के साथ सलामी बल्लेबाजी क्या दायित्व सौंप सकते हैं।
एडिलेड में विराट कोहली आते हैं रंग में नजर
भारतीय टीम के निकट बल्लेबाज विराट कोहली एडिलेड में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं। विराट कोहली के बल्ले से अब तक एडिलेड में कुल 5 शतक निकले हैं।
ऐसे में विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ भी बल्ले से कमाल दिखाना चाहेंगे। टीम इंडिया अब तक इस मैदान पर सिर्फ एक टी-20 मुकाबला ही खेल। साल 2016 में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 37 रनों से हराया था।
आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:-
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
बांग्लादेश
नजमुल हुसैन, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, अफीक हुसैन, मोसादेक हुसैन, नूरुल हसन, मुस्तिफिज़ुर रहमान, हसन महमूद और तस्कीन अहमद।
ये भी पढ़ें- Team India Announced: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह