Ind vs Ban : रविचंद्र अश्विन और कुलदीप यादव ने बल्ले से दिखाया दमखम, लंच तक टीम इंडिया का स्कोर 348/7

Ind vs Ban : भारत और बांग्लादेश के बीच आज पहले टेस्ट का दूसरा दिन है। पहला दिन दोनों टीमों के लिए मिला जुला रहा, जहां भारत ने चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर की पारियों के बलबूते पहले दिन बोर्ड पर 278 रन लगाए। वहीं बांग्लादेश की तरफ से ताइजुल इस्लाम सबसे कारगर साबित हुए। उन्होंने कुल 3 विकेट लिए।

श्रेयस अय्यर ने जल्द खोया विकेट, कुलदीप यादव और रविचंद्र अश्विन ने संभाला

दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर भारत अपने टोटल स्कोर पर केवल 15 रन ही जोड़ पाया था कि सेट बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इबादत हुसैन को अपना विकेट दे बैठे। ऐसा लग रहा था कि भारत की टीम अब जल्द ही सिमट जाएगी। एक छोर पर तो ऑल राउंडर रविचंद्रन अश्विन थे पर दूसरी और गेंदबाज कुलदीप यादव।

पर कुलदीप ने रविचंद्र का साथ पूरे तरह निभाया। एक तरफ कुलदीप विकेट बचाते हुए चलते रहें। दूसरी तरफ से अश्विन रन बटोरते गए। इसके चलते भारत ने लंच तक 7 विकेट के नुकसान पर 348 रन बना लिए है। जिसमें अश्विन ने 40 और कुलदीप यादव ने 21 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2023 के लिए पंजाब किंग्स ने जिस खिलाड़ी पर जताया भरोसा, अब दोहरा शतक ठोक बल्ले से मचा रहा तूफान

लंच के बाद भारत की अप्रोच देखना होगा दिलचस्प

लंच के बाद भी भारतीय टीम इसी अंदाज से खेलते हुए कम से कम बोर्ड पर 450 रन लगा कर बांग्लादेश को एक टफ टोटल देना चाहेगी। ये देखना भी दिलचस्प होगा कि लंच के बाद भारतीय टीम की एप्रोच किस प्रकार होती हैं। क्या टीम डिक्लेयर करने की मंशा से खेलेगी या फिर जब तक उनके बल्लेबाज आउट नहीं होते तब तक खेलती रहेगी।

वहीं भारतीय गेंदबाजी की बात करे तो भारतीय टीम इस मैच में कुल 5 गेंदबाज के साथ उतरी हैं। जिसमें तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाज शामिल है। ये तो वक्त बताएगा कि भारत की तीन स्पिनर के साथ उतरने की नीति कितनी कारगर साबित होती है। साथ ही कुलदीप यादव जिनको बहुत समय बाद टेस्ट स्क्वाड में जगह मिली है से सबको बहुत उम्मीदें होंगी।

ये भी पढ़ें- भारत के पास ईशान किशन जैसा नया ओपनर, रणजी ट्राॅफी में बल्ले से मचा रहा धमाल, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री