टीम इंडिया ने आज दूसरे दिन ड्रिंक्स के बाद तक अपने विकेट बचाते हुए खेला और इस तरह टीम का 404 स्कोर रहा। लंच तक रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव बेहद अच्छे नज़र आ रहे थे।
पर लंच के बाद अपना अर्धशतक पूरा करने के कुछ ही देर बाद अश्विन 58 रन पर एग्रेसिव अप्रोच अपनाने के चक्कर में मेंहदी हसन की गेंद पर स्टंपिंग के चलते आउट हो गए।
कुलदीप यादव ने खेली 40 रन की पारी, टेस्ट क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर
उसके कुछ देर बाद ही कुलदीप यादव टेस्ट क्रिकेट में अपना हाईएस्ट स्कोर दर्ज करने के बाद 40 रन पर अपना विकेट गवां बैठे। अश्विन का विकेट गिरने के बाद उमेश यादव बैटिंग करने आए और उन्होंने आक्रमक रवैया दिखाते हुए दूसरी ही गेंद पर 100 मीटर से भी ऊपर का छक्का लगा दिया।
कुलदीप का विकेट गिरने के बाद भी वह उसी अंदाज से खेलते रहे और एक और छक्का लगाया। पर अंत में मोहम्मद सिराज मेंहदी हसन का शिकार बने और भारत ने इस तरह से बोर्ड पर 404 रन लगाए।
टीम इंडिया के तीन बल्लेबाजों ने लगाया अर्धशतक, पर कुलदीप यादव ने किया सबसे ज्यादा प्रभावित
टीम इंडिया की इस इनिंग में सबसे ज्यादा रन उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से आए। पुजारा ने 90 रन की पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने भी अर्धशतकीय पारी खेल। टीम को एक अच्छे टोटल तक पहुंचने में मदद की।
पर इन सबके बीच जिसकी पारी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया वह थे कुलदीप यादव। यादव ने रविचंद्रन को खेलने का पूरा पूरा समय दिया। उन्होंने आसानी से अपना विकेट नहीं जाने दिया। कुलदीप ने अपनी पारी के दौरान पूरी 114 गेंदे खेली। जिसमें उन्होंने 5 चौके की मदद से 40 रन बनाए।
गेंदबाजी के जरिए बांग्लादेश की टीम पर लगाम कसने चाहेगी भारतीय टीम
दूसरे दिन चायकाल की घोषणा हो गई है। इस समय तक बांग्लादेश की टीम ने दो विकेट पर 37 रन बना चुकी है। मौजूदा समय में लिटन दास 24 रन और जाकिर हसन 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
इसके पहले मोहम्मद सिराज ने पहली बॉल पर नजमुल हुसैन शंटो को आउट कर दिया। वहीं बांग्लादेश का दूसरा विकेट यासिर अली के रूप में गिरा, जिसे उमेश यादव ने कहर बरपाती गेंद के दम पर बोल्ड आउट कर हासिल किया।
भारतीय टीम अब गेंदबाजी करते हुए आज का दिन समाप्त होने तक बांग्लादेश की कम से कम आधी टीम को पवेलियन भेज देना चाहेगी। टीम किसी भी हाल में बांग्लादेश की टीम को फॉलो ऑन के स्कोर तक पहुंचने से पहले ही आउट करने की कोशिश करेगी।
ये भी पढ़ें- Ind W vs Aus W: कप्तान हरमनप्रीत कौर की एक गलती पड़ी भारतीय टीम पर भारी, ऑस्ट्रेलिया के हाथों गंवाया जीता हुआ मैच