IND vs BAN: तीसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया पर अब हार का संकट? केएल राहुल, शुभमन गिल के बाद विराट कोहली फेल

IND vs BAN: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन का आखिरी सेशन टीम इंडिया के लिए बेहद खराब रहा।

टीम इंडिया को जीत के लिए 145 रन की जरूरत थी। पर इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम केवल 45 रन में 4 विकेट गवां बैठी है। अगर ऐसा ही रहा तो कही भारत ये लो स्कोरिंग मैच को कल गवां न दे।

बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास और जाकिर हसन ने लगाए अर्धशतक, बांग्लादेश को दिलाई 144 की लीड

आज का दिन शुरू होने पर बांग्लादेश ने 7/0 से आगे खेलना शुरू किया। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कुछ शुरुआती झटके देकर बांग्लादेश की टीम को बैकफुट पर डालने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें- चेतेश्वर पुजारा ने रचा इतिहास, तोड़ डाला डॉन ब्रैडमैन का ये बड़ा रिकाॅर्ड, विराट कोहली के क्लब में बनाई जगह

पर लिटन दास और जाकिर हसन के अर्धशतक की बदौलत बांग्लादेश ऑल आउट होने से पहले बोर्ड पर 231 रन लगाने में सफल रही। जिससे बांग्लादेश को भारत पर 144 की लीड मिल गई। भारत को ये मैच जीतने के लिए 145 रन की जरूरत थी।

टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर धराशायी, टीम इंडिया को अब जीत के लिए चाहिए 100 रन, टीम के पास 6 विकेट मौजूद

उम्मीद थी कि इस लक्ष्य का पीछा भारत की टीम आसानी से कर पाएगी। पर ठीक इसके विपरित भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह धराशाई हो गया। भारत ने एक के बाद एक चार विकेट गवां दिए।

जिसके चलते भारत को दो नाइट वॉचमैन अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट को प्रमोट करके ऊपर भेजना पड़ा। अक्षर ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अभी तक 26* रन बना लिए है वहीं उनादकट ने भी अपना विकेट संभाल कर रखा हुआ हैं।

अब भारत को जीत के लिए रन 100 की जरूरत हैं। वहीं बांग्लादेश को उनके 6 विकेट चटकाने हैं। देखते है कि भारत को ये जीत क्रीज पर मौजूद दो गेंदबाज दिला पाएंगे या भारत की टीम और विकेट खोएगी। बांग्लादेश की तरफ से इस दूसरी पारी में मेंहदी हसन तीन और शाकिब अल हसन 1 विकेट ले चुके हैं।

ये भी पढ़ें- जिस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के खिलाफ बल्ले से मचाया कहर, उसे केकेआर ने महज 50 लाख में अपनी टीम में जोड़ा