IND vs BAN : समझ से परे कप्तान- कोच का फैसला, मैच विनर खिलाड़ी को टीम इंडिया के प्लेइंग 11 से किया बाहर

IND vs BAN : टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका हैं। आज सुबह बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं।

टीम इंडियाएक बदलाव के साथ ये मैच खेलने उतरी हैं। जहां जयदेव उनादकट की वापसी की सबको खुशी है। वहीं कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने पर कई सवाल भी किए जा रहे है।

इस मैच विनर को किया गया बाहर, पिछले मैच में मिला था मैन ऑफ द मैच का खिताब

टीम इंडिया के कप्तान द्वारा जब टॉस के वक्त ये घोषणा की गई कि कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है तो सब चकित हो गए। सब कप्तान और कोच के इस फैसले को समझ नहीं पाए।

ये फैसला सबके समझ से परे निकला कि इतने अच्छे प्रदर्शन के बाद कैसे किसी को टीम से बाहर किया जा सकता हैं।

ये भी पढ़ें- आईपीएल ऑक्शन में 2 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी को खरीदने के लिए दिखेगी होड़, धोनी भी कर चुके हैं तारीफ

पिछले मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कुलदीप को इस तरह बाहर कर देना किसी के भी समझ से परे था।

इस मैच विनर को बाहर करने का कोई बड़ा कारण भी नज़र नहीं आया। कुलदीप यादव ने पिछले मैच में कुल 8 विकेट लिए थे। जिसमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल था।

अश्विन के बदले दी जा सकती थी उनादकट को जगह

समझा जा सकता था कि जयदेव के लिए टीम में जगह बनाने के लिए ऐसा किया गया। पर कुलदीप के बदले रविचंद्रन अश्विन को भी टीम से बाहर किया जा सकता था।

अश्विन वैसे भी पहले टेस्ट में गेंद के साथ कुछ खास नहीं दिखे। ऐसे में उनके बदले कुलदीप को बाहर कर देने का फैसला टीम के कितने खिलाफ जाता है ये तो वक्त ही बताएगा।

भारत की बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन

के एल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, आर अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: 12 साल बाद इस दिग्गज की हुई टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में वापसी, जहीर खान की तरह गेंद से बरपाता कहर