“इससे मुझे बहुत मदद मिल रही…”, बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव के बदले तेवर, कह दी ये बड़ी बात

भारत और बांग्लादेश (Team India vs Bangladesh) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय टीम का बोलबाला रहा। 404 रनों पर अपने सभी विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम ने गेंदबाजी में कमाल किया है। कुलदीप यादव की कमाल की गेंदबाजी के दम पर बांग्लाेदश की पूरी टीम 150 रन पर सिमट गई।

बांग्लादेश को पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में सबसे ज्यादा झटके कुलदीप यादव ने दिए। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कुल 5 विकेट हासिल किए। इसके पहले उन्होंने बल्लेबाजी में कमाल करते हुए 40 रनों की उपयोगी पारी खेली थी। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कुलदीप यादव ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

चोट से उबरने के बाद ऐसा करने से मिला फायदा

पहले टेस्ट मुकाबले में दूसरे दिन बांग्लादेश क्रिकेट टीम के 4 विकेट झटक ने वाले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने दिन के खेल की समाप्ति पर कहा,

“मैं थोड़ा नर्वस था, मैं बहुत लकी था कि मुझे पहले ओवर में पहला विकेट मिला। गति वापस मिल गई। कुछ ओवरों के बाद, मैंने अच्छा महसूस करना शुरू कर दिया, अलग एंगल और गेंद को दोनों ओर टर्न करा रहा था – ओवर द विकेट और राउंड द विकेट।  चोटिल होने के बाद, मैंने अपनी लय पर काम करना शुरू किया, थोड़ा तेज होने की कोशिश की – इससे मुझे बहुत मदद मिल रही है।”

बल्लेबाजी के दौरान नहीं हुई कोई दिक्कत

बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में बल्ले से 40 रनों का योगदान देने वाले कुलदीप यादव ने कहा, “मैं स्पिन से समझौता नहीं कर रहा हूं। जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो मुझे लगा कि स्पिनरों के लिए इसमें कुछ खास नहीं है। बल्लेबाजी के दौरान मुझे किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

मुझे लगा कि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा रहेगा। जब आप कूकाबुरा गेंद से कलाई के स्पिनर गेंदबाजी करते हैं, तो आपको निश्चित रूप से ऐसे विकेटों पर टर्न और बाउंस मिलेगा।”

गौरतलब है कि मुकाबले में टॉस अपने नाम करने वाली टीम इंडिया ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 404 रन बनाए। टीम इंडिया के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर बांग्लादेश की टीम 44 ओवर में 133 रन जोड़कर 8 विकेट खो चुकी है।

भारत के लिए इस मुकाबले में 4 विकेट कुलदीप यादव ने जबकि 3 विकेट मोहम्मद सिराज ने झटके। वहीं, एक विकेट उमेश यादव भी चटकने में कामयाब रहे।

ये भी पढ़ें :Ind Vs Ban: उमेश-सिराज ने गेंद से दिखाया दम, बांग्लादेश के गिरे 2 विकेट, टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 404 रन