बांग्लादेश और भारत के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी कि रविवार को ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे।
रोहित के नेतृत्व में भारतीय टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 41.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर सिर्फ 186 रन लगाए थे। भारत की तरफ से केवल केएल राहुल ही विकेट पर टिककर कुछ देर संघर्ष कर सके। मैं अपनी 73 रनों की पारी के दौरान 70 गेंदों पर पांच चौके और 4 छक्के लगाए।
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान फॉर्म में थे तो ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा था कि विराट कोहली का बल्ला इस मुकाबले में भी बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर खबर लेगा। हालांकि, बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास (Liton Das) ने हवा में डाइव लगाकर विराट कोहली को पवेलियन जाने को मजबूर किया।
विराट कोहली का जिस दौरान लिटन दास ने हवा में कैच लपका उस समय विराट कोहली 14 गेंदों पर 9 रन बनाकर क्रीज पर थे। विराट कोहली ने अपनी पारी की 15वीं गेंद पर ऑफ साइड में एक्स्ट्रा कवर की ड्राइव शॉट खेला था। ऐसे में उनके एक हाथ से बल्ला छूट गया था। एक्स्ट्रा कवर पर खड़े लिटन दास ने हवा में उछाल भरकर कैच झटक लिया। विराट कोहली 11 ओवर की चौथी गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे।
ये भी पढ़ें- लंबे समय बाद टीम इंडिया को मिला जहीर खान जैसा खतरनाक गेंदबाज, अकेले दम पर मैच जिताने की रखता क्षमता
खुद का कैच देखकर हैरान हो गए विराट कोहली
विराट कोहली बांग्लादेश के हरफनमौला शाकिब अल हसन की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौटे थे। उनके और की चौथी गेंद पर आउट होकर विराट कोहली दंग रह गए।
आउट होने के बाद विराट कोहली देर तक इधर-उधर निहारते रहे। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शक और कमेंटेटर भी विराट के कैच को देखकर हैरानी जता रहे थे। अब इस वाकये का अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। विराट कोहली के स्केच को लेकर बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास की जमकर सराहना हो रही है।
केएल राहुल की पारी के दम पर भारतीय टीम पहुंची 200 के आंकड़े के पास
मुकाबले में खराब शुरुआत करने वाली भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 27 रन और शिखर धवन ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 7 रन बनाए। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले दिग्गज भारतीय विराट कोहली भी 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर ने 24 जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 19 रन का योगदान दिया। भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया डेढ़ सौ के आंकड़े को हुई मुश्किल से पार कर पाएगी,
लेकिन केएल राहुल ने 70 गेंदों पर 70 रनों की सधी हुई पारी खेलकर भारतीय टीम को डेढ़ सौ के पार पहुंचाया। केएल राहुल ने 73 रनों की 4 छक्के और 5 चौके उड़ाए। उनके आउट होने के बाद भारतीय टीम 41.2 ओवर में 186 रनों पर ढेर हो गई।
ये भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर से आगे हैं ये भारतीय बल्लेबाज, सिर्फ 14 पारियों में रच दिया था इतिहास