IND vs BAN: विराट कोहली (64) और केएल राहुल (50) की पारियों के दम पर भारत ने अंत तक चले रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को 5 रनों से पराजित किया है। जब आखिरी ओवर में बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत है तो उस समय भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
भारत के लिए इस मुकाबले में एक तरफ जहां बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजों ने बेहतरीन काम किया। बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट,हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट और मोहम्मद शमी ने 1 विकेट हासिल किया।
.@arshdeepsinghh scalped 2⃣ wickets & was our top performer from the second innings of the #INDvBAN #T20WorldCup match. 👍 👍 #TeamIndia
Here’s a summary of his bowling display 👇 pic.twitter.com/Dig571utpd
— BCCI (@BCCI) November 2, 2022
सलामी बल्लेबाजों ने बांग्लादेश को दिलाई थी तेज शुरुआत
बांग्लादेश के लिए पारी की शुरुआत करने वाले लिटन दास ने 27 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के लगाकर टीम को मजबूत शुरूआत दिलाई थी। उनके साथी बल्लेबाज नजमुल हुसैन ने भी 25 गेंदों पर 21 रनों का बेहतरीन योगदान दिया था। बांग्लादेश की टीम ने पहले 7 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 67 रन लगाए थे।
लिटन दास ने लगाया तेजतर्रार पचासा
भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज रिटर्न दास ने बेहद आक्रमक पारी खेलते हुए सिर्फ 27 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के लगाकर 60 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान लिटन दास ने बांग्लादेश की टीम को मुकाबले में ला दिया था। लिटन दास को दूसरे ओपनर नजमुल हुसैन से शानदार सहयोग। नजमुल हुसैन ने आउट होने से पहले 25 गेंदों पर 21 रनों का योगदान।
विराट ने जड़ा टूर्नामेंट का तीसरा पचासा
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। उन्होंने इस मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 44 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 64 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
विराट कोहली का टूर्नामेंट में यह तीसरा अर्धशतक है। इसके पहले उन्होंने पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ पचासे लगाए थे। जबकि केएल राहुल भी आज के मुकाबले में शानदार फॉर्म में नजर आए। उन्होंने 32 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के लगाकर 50 रनों की शानदार पारी खेली।
बारिश के कारण मुकाबले के ओवर किए गए कम
बांग्लादेश की पारी के दौरान शुरुआत के सात ओवर खेली जा चुके थे और ऐसे भी बारिश आ गई। जिसके कारण पारी के ओवर कम करने के साथ ही स्कोर को संशोधित करके बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 16 ओवर में 151 रनों का टारगेट रखा गया था।
अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने कराई भारत की वापसी
पावरप्ले में बांग्लादेश की शुरुआत काफी तेज तर्रार रही थी। लेकिन बारिश के बाद भारत के गेंदबाज बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर हावी नजर आए। शाकिब अल हसन (13) और अफ़िफ हुसैन (3) को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन की राह दिखाई। ऐसे में मुकाबला भारत की तरफ मुड़ते नजर आया। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने यासिर अली (1 ) और मोसदेक हुसैन(6) को पवेलियन की राह दिखाई।
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ गरजा विराट कोहली का बल्ला, भारत ने दिया 185 रनों का लक्ष्य