IND vs BAN: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुआ ये मैच विनर प्लेयर

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 4 दिसंबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके लिए टीम इंडिया बांग्लादेश पहुंच चुकी है।

चोट के चलते मोहम्मद शमी हुए बाहर

हालांकि इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है। दरअसल समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज से टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं।

बताते चलें कि मोहम्मद शमी ने कई दफा अपने शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में इस मैच विनर प्लेयर का न होना टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबस बन सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद शमी को चोट हाथ में लगी थी, हालांकि अब तक इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से कोई भी अधिकारिक बयान नहीं आया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा, “मोहम्मद शमी के हाथ में चोट लगी है। उनको यह चोट ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के बाद ट्रेनिंग शुरू करने के दौरान लगी थी। इसको लेकर उन्हें एनसीए में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा मोहम्मद शमी एक दिसंबर को टीम के साथ बांग्लादेश के लिए रवाना नहीं हुए।”

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: केएल राहुल को उपकप्तानी तो ऋषभ पंत को मिली जगह, भारतीय चयनकर्ताओं के ये 3 फैसले समझ से परे

शायद ही किसी और को मौका दे बीसीसीआई

माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड शायद ही मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगी। दरअसल बांग्लादेश के दौरे पर पहले ही टीम इंडिया में चार तेज गेंदबाज मौजूद है।

इसमें मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और युवा कुलदीप सेन शामिल है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले सीरीज में इन्हीं चारों गेंदबाजों के साथ जाना चाहेगी।

वनडे के बाद टेस्ट सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर

सूत्रों के मुताबिक अगर मोहम्मद शमी की चोट गंभीर हुई तो हो सकता है वो बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के बाद 14 दिसंबर से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भी शामिल न हो।

बताते चले, बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में पहले ही जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में उनकी अनुपस्थिती में अब मोहम्मद शमी का न होना निश्चित तौर पर टीम इंडिया के लिए एक चिंता का सबब है।

बता दें, मोहम्मद शमी के पास गेंदबाजी का खासा अनुभव है और उन्होंने कई दफा टीम इंडिया को अपनी गेंदबाजी के दम पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में इस मैच विनर का न होना कहीं टीम इंडिया को भारी न पड़ जाए।

ये भी पढ़ें- KKR ने निकाला तो युवा ने दिया करारा जवाब, अकेले दम पर टीम को जीता दिया विजय हजारे ट्रॉफी का ख़िताब