7 दिसंबर यानी बुधवार को टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाना है।
बता दें कि यह मुकाबला सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा तथा इसके आधे घंटे पहले टॉस किया जाएगा। इस समय बांग्लादेश की टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है भारत बनाम बांग्लादेश के बीच हुए पहले वनडे मैच में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को 1 विकेट से शिकस्त दी थी।
पहले वनडे मैच में मेहंदी हसन मीराज ने नाबाद 38 रनों की पारी खेलते हुए बांग्लादेश टीम को जीत दिलाई ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम 7 दिसंबर को होने वाले दूसरे वनडे मैच को जीतकर सीरीज को बराबर करना चाहेगी। बता दें कि बांग्लादेश ने पिछले 6 साल में घरेलू जमीन पर एक भी वनडे सीरीज नहीं गवाही है।
बांग्लादेश टीम की ओर से आठवें नंबर पर मेहदी हसन बल्लेबाजी कर रहे हैं। वनडे मैच में बांग्लादेश के गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। वही बांग्लादेश के खिलाड़ी भी इस सीरीज को जितने के लिए दूसरा मैच हर हाल में जीतना चाहेगी।
शिखर धवन ने टीम इंडिया में एक और बल्लेबाज शामिल करने पर दिया जोर
दूसरे वनडे मैच से पहले शिखर धवन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक और बल्लेबाज शामिल करने की बात कही है। जिसके लिए इशान किशन, रजत पाटीदार और राहुल त्रिपाठी के नाम पर विचार किया जा सकता है। बता दें कि अभी तक रजत पाटीदार और राहुल त्रिपाठी ने एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।
ये भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ के हटने पर धोनी या नेहरा में से कौन बन सकता है टीम इंडिया का अगला टी20 कोच?
ऐसे में दूसरे वनडे मैच में दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। वही अक्षर पटेल के बारे में भी अभी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता कि वह पसली की चोट से उबरे हैं या नहीं।
बता दें की अक्षर पटेल की जगह शाहबाज अहमद को चुने जाने की संभावना बन रही है। वही शिखर धवन ने बताया है कि पहले वनडे में क्रैम्प का सामना कर रहे शार्दुल ठाकुर अब बिल्कुल ठीक है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, वाशिंगटन सुंदर, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, कुलदीप सेन।
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन
लिटन दास (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), अनामुल हक, महमूदुल्लाह, अफिफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन शांतो, मुस्तफिजुर रहमान, शाकिब अल हसन।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान की हार से टीम इंडिया को हुआ बड़ा फायदा, अब ऐसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बना सकती है जगह