रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत और लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश के बीच स्थित शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश ने 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की है।
पहले वनडे में जीत दर्ज करने के साथ ही बांग्लादेश तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 186 रन बनाने वाली भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुकाबले में हार झेलने के बाद एक अहम बयान दिया है।
186 रनों का लक्ष्य अच्छा नहीं था : रोहित शर्मा
बांग्लादेश के हाथों पहले वनडे मुकाबले में 1 विकेट से नजदीकी हार झेलने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने खराब बल्लेबाजी को दोषी ठहराते हुए कहा,
“यह काफी करीबी मैच था। हमने उस स्थिति में वापसी करके काफी अच्छा किया। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। 186 रन काफी अच्छा नहीं था, लेकिन हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने अंत में धैर्य बनाए रखा।
यदि आप पीछे मुड़कर देखते हैं कि हमने पहली गेंद से कैसे सही गेंदबाजी की – निश्चित रूप से हम अंत में बेहतर गेंदबाजी करना पसंद करेंगे – लेकिन हमने 40 ओवरों तक अच्छी गेंदबाजी की और ओवर संभाले। हमारे पास पर्याप्त रन नहीं थे। और 25-30 रन मदद करते।”
ये भी पढ़ें-IND vs BAN: केएल राहुल की एक गलती पड़ी टीम इंडिया पर भारी, जीता हुआ मैच बांग्लादेश के हाथों गंवाया
दूसरे वनडे से करेंगे शानदार वापसी, अगर इतनी रन होते तो बनती कुछ बात
रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान आगे कहा, “हम 25 ओवर के निशान के बाद 240-250 देख रहे थे। जब आप विकेट गंवाते रहते हैं तो यह मुश्किल होता है। हमें यह सीखने और समझने की जरूरत है कि ऐसे विकेटों पर कैसे खेलना है।
हमारे लिए कोई बहाना नहीं है क्योंकि हम इन विकेटों के आदी हो चुके हैं। मैं वास्तव में नहीं जानता कि वे एक-दो अभ्यास सत्र में कितना सुधार कर सकते हैं। मुझे यकीन है कि ये लोग सीखेंगे और हम अगले मैच का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि हम चीजों को बदल सकते हैं। हमें पता है कि इन हालात में हमें क्या करना है।”
कप्तान रोहित शर्मा बल्ले से रहे हैं फ्लॉप
बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बल्ले से पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। वे पिछले काफी लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म भी चल रहे हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ ढाका स्थित शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्के की बदौलत केवल 27 रनों की पारी खेली। इस मुकाबले में उनके साथी ओपनर खिलाड़ी शिखर धवन भी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। धवन 17 गेंदों पर 7 रन बनाकर डगआउट वापस लौटे थे, उन्हें मेहंदी हसन ने अपना शिकार बनाया था।
गौरतलब है कि इस इस मैच में जीत दर्ज करने वाली बांग्लादेश की टीम तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। आपको बताते चलें कि भारतीय टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड के दौरे पर वनडे सीरीज 0-1से शिखर धवन की अगुवाई में हार का सामना करना पड़ा था। भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार यानी कि 7 दिसंबर को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- IPL 2023 से पहले नीता अंबानी ने चला तगड़ा दांव, कीरोन पोलार्ड को बनाया मुंबई इंडियंस की नई टीम का कप्तान