बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान चोटिल होकर रोहित शर्मा वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। वहीं खबर अब यह आ रही है कि अब रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से भी बाहर हो चुके हैं।
रोहित शर्मा समेत तीन खिलाड़ी हुए पहले टेस्ट से बाहर
रोहित शर्मा के अलावा मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बांग्लादेश के खिलाफ पूरे टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
BCCI की तरफ से जानकारी दी गई है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अभी तक क्रमश: कंधे और घुटने की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं सके हैं और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
जानिए किन प्लेयर को मिला मौका
बीसीसीआई की तरफ से जानकारी दी गई है कि भारतीय चयनकर्ताओं ने मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की जगह जिस प्लेयर को मौका दिया है। वो नवदीप सैनी और सौरभ कुमार हैं। इसके अलावा लंबे समय बाद चयन समिति ने तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है।
वहीं भारतीय चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अभिमन्यु ईश्वरन को रोहित शर्मा के स्थान पर टीम में शामिल किया है।
ये भी पढ़ें- केकेआर ने चला बड़ा दांव, 20 लाख कीमत के खिलाड़ी को देकर 10.75 करोड़ के प्लेयर को बनाया टीम का हिस्सा
इंडिया ए टीम की कप्तानी कर रहे हैं अभिमन्यु ईश्वर
अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में हाल ही में भारत ए बांग्लादेश को पराजित किया है। भारत और बांग्लादेश ए टीमों के बीच खेली गई अनाधिकृत टेस्ट सीरीज में अभिमन्यु ने भारत के का नेतृत्व किया था। इस दौरान उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 141 और 157 रनों की दो शानदार पारियां खेली थी।
उनके इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। बांग्लादेश के खिलाफ भारत ए की कमान संभालने के पहले उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान सर्विसेज के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। अपने पिछले तीनों मुकाबलों में शतक लगाने वाले इस बल्लेबाज को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है।
पिछले कुछ वर्षों में ऐसा रहा है इस बल्लेबाज का प्रदर्शन
साल 2011 के दिसंबर महीने में प्रथम श्रेणी में डेब्यू करने के बाद अभिमन्यु बीते 3 सालों में घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं। इस बल्लेबाज ने अब तक 134 पारियों में 5576 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से 233 रनों की सर्वोच्च पारी भी निकली है। इस खिलाड़ी को साल 2018-19 में रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद इंडिया में जगह मिली थी। उस दौरान उन्होंने 95.66 की औसत के साथ 861 रन बनाए थे।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम:
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट.
ये भी पढ़ें :रोहित शर्मा के अलावा बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकता है ये धाकड़ गेंदबाज, टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किल