टीम इंडिया और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव में खेला गया। जहां पर मेहमान टीम ने बांग्लादेश को 188 रनों से पराजित किया। अब जब 22 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का दूसरा नाम अंतिम मुकाबला खेला जाना है, उससे पहले ही एक बड़ी खबर सामने आई है।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे टेस्ट मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं। रोहित के दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी बाहर होने पर टीम की अगुवाई का जिम्मा केएल राहुल (KL Rahul) संभालेंगे। फिलहाल भारतीय टीम दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से आगे है।
वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे रोहित शर्मा
आपको बताते चलें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मैच में स्लिप में फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे।
ऐसे में वह दोबारा मैदान पर फील्डिंग के लिए नहीं आए थे। लेकिन टीम को मुश्किल परिस्थितियों में देखकर रोहित शर्मा ने भारत के लिए नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर नाबाद 51 रनों की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान
हालांकि, टीम इंडिया उस मुकाबले में हार गई थी। वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले से रोहित शर्मा को बाहर होना पड़ा था। इसके बाद रोहित शर्मा पहले टेस्ट मुकाबले से भी बाहर हो गए थे। मगर अब खबर आई है कि रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मुकाबले से भी बाहर हो चुके हैं।
बल्लेबाजी करने में नहीं है दिक्कत लेकिन…
अगर क्रिकबज की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो रोहित शर्मा मौजूदा समय में मुंबई में है, उन्हें बैटिंग करने में कोई दिक्कत नहीं है मगर क्षेत्ररक्षण करने को लेकर परेशानी हो सकती है।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम और टीम मैनेजमेंट को ऐसा अनुमान है कि यदि रोहित शर्मा की अंगूठे की चोट दोबारा ताजी होती है तो मामला काफी गंभीर हो सकता है।
रोहित के दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर होने के बाद इन खिलाड़ियों ने ली चैन की सांस
दूसरे टेस्ट मुकाबले से रोहित के बाहर होने के बाद अब भारतीय टीम प्रबंधन को प्लेइंग इलेवन की गुत्थी को सुलझाने के लिए कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
पहले टेस्ट मुकाबले के बाद उम्मीद इस बात की जताई जा रही थी कि रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मुकाबले से टीम में लौटेंगे तो शुभमन गिल को शायद प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ेगा। लेकिन अब जब रोहित शर्मा नहीं होंगे तो शुभ्मन गिल के पास प्लेइंग इलेवन में एक बार फिर दोबारा खुद को साबित करने का एक अच्छा मौका होगा।
ये भी पढ़ें :IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा खेल पाएंगे या नहीं? सामने आयी बड़ी अपडेट