भारत-बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी कि 7 दिसंबर को ढाका स्थित शेरे बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय टीम को सीरीज जीतने की आस बरकरार रखने के लिए इस मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। उधर, बांग्लादेश क्रिकेट टीम को सीरीज जीतने के लिए आज के मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी। आज के मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ ही बांग्लादेश की टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी।
सीरीज का पहला वनडे बांग्लादेश ने जीता था रोमांचक अंदाज में
टीम इंडिया के खिलाफ बांग्लादेश की टीम ने सीरीज का पहला वनडे मैच 1 विकेट से अपने नाम किया था। उस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी काफी खराब रही थी। मेहमान टीम 41.2ओवर खेलकर पवेलियन लौट गई थी। इस दौरान उसके बल्लेबाजों ने केवल 186 रन ही बनाए थे।
पहले वनडे मुकाबले में भारत के लिए केएल राहुल ने 73 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर स्कोरबोर्ड को बढ़ाया था। जबकि बांग्लादेश के लिए पहले वनडे मैच में शाकिब अल हसन ने 5 विकेट और इबादत हुसैन ने 4 विकेट हासिल किए थे।
पारी के आखिरी के ओवरों में डट कर खेलने वाले मेहंदी हसन मिराज ने नाबाद 38 रन बनाकर बांग्लादेश की टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था।
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में मिली टीम इंडिया को हार के बाद इरफान पठान की आयी बड़ी प्रतिक्रिया
भारत-बांग्लादेश- दूसरे वनडे के दौरान कैसा रह सकता है मौसम?
पहला मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था और अब दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाना है। मौसम विभाग के अनुसार इस मुकाबले के दिन यह की मौसम की बात करें तो दूसरे वनडे के दिन मौसम शानदार रहेगा और तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, ऐसी संभावना जताई जा रही है।
मुकाबले के दिन दोपहर 1:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। जबकि रात के दौरान यह तापमान गिरकर 21 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और हवाई 7 से 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। बात अगर उमस की की जाए तो उमस 74 फ़ीसदी तक हो सकती है।
गौरतलब है कि पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने लचर प्रदर्शन किया था जिसके चलते टीम इंडिया मुकाबले में 200 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाई थी। जबकि बांग्लादेश की टीम ने भी संघर्ष करते हुए टीम इंडिया द्वारा दिए गए लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया था।
बांग्लादेश के लिए इस मुकाबले में शाकिब अल हसन ने पांच विकेट और इबादत हुसैन ने चार विकेट हासिल किए थे। भारत के लिए सबसे ज्यादा 73 केएल राहुल के बल्ले से निकले थे।
ये भी पढ़ें- आईपीएल 2023 के नीलामी में नजर नहीं आएंगे ये दो दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, एक तो लगातार बल्ले से मचा रहा धमाल