बेहद खराब रही इस भारतीय की किस्मत, बेंच पर ही बिताना पड़ा बांग्लादेश के खिलाफ पूरा टेस्ट सीरीज का दौरा

हाल ही में खत्म हुए बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के साथ काफी ज्यादा नाइंसाफी हुई। बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी को एक भी मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। यानी यह खिलाड़ी पूरी टेस्ट सीरीज के दौरान बेंच पर बैठा हुआ ही दिखाई दिया।

सिलेक्टर्स ने की इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी

जानकारी के लिए बता दें कि यह खिलाड़ी भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताकत माना जाता है परंतु बांग्लादेश दौरे पर उन्हें एक भी टेस्ट मैच में टीम में शामिल नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें- धोनी की टीम में शामिल हुआ मैच विनर खिलाड़ी, बल्ले और गेंद से मचाता कहर, अपनी टीम को दिला चुका वर्ल्ड कप का खिताब

किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि यह खिलाड़ी बांग्लादेश में बिना किसी टेस्ट मैच खेले वापस अपने देश लौट आएगा। दरअसल हम बात कर रहे हैं भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर में शुमार शार्दुल ठाकुर के बारे में, जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया।

पूरी टेस्ट सीरीज में पानी पिलाते दिखे शार्दुल ठाकुर

टेस्ट क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में गिने जाते हैं शार्दुल ठाकुर ने शुरुआत से ही टेस्ट क्रिकेट में सभी को अपनी गेंदबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित किया है।

अभी तक शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया की ओर से 8 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 27 विकेट अपने नाम किए हैं इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर ने एक बार 5 हॉल विकेट लेने का कारनामा भी किया था। टेस्ट क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर का बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस 61 रन देकर 7 विकेट लेना रहा।

भारतीय टीम के लिए शार्दुल ठाकुर ने 8 टेस्ट मैचों में खेलते हुए कुल 254 रन भी बनाए हैं इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2021 में गाबा में शार्दुल ठाकुर ने यादगार पारी खेली थी ।

15 से 19 जनवरी तक खेले गए इस टेस्ट मैच में शामिल ठाकुर ने पहली पारी में नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए 67 रन बनाए थे जिसके बाद भारतीय टीम ने उस टेस्ट मैच में जीत की नींव रखी थी वहीं पहली पारी में शार्दुल ठाकुर ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में 3 विकेट लिए थे वहीं दूसरी पारी में भी शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट चटकाए थे।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम के आधा दर्जन प्लेयर हो चुके चोटिल, अब एक और बड़ा खिलाड़ी टीम से बाहर