भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज : भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज खेलने के बाद अब बांग्लादेश के दौरे पर है जहां पर उसे 4 दिसंबर से वनडे सीरीज खेलनी है। हालांकि, इस सीरीज से पहले फैंस के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आई है।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत होने से पहले ही मेजबान टीम का एक मैच विजेता खिलाड़ी चोट के कारण पहले वनडे मुकाबले से बाहर हो गया है। आपको बताते चलें कि यह खिलाड़ी आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुका है।
मेजबान टीम का यह गेंदबाज हुआ टीम से पहले वनडे के लिए बाहर (भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज)
मेजबान बांग्लादेश भारत के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज मिलेगी जिसकी शुरुआत 4 दिसंबर से होनी है।
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद चोटिल होकर पहले वनडे से बाहर हो गए हैं। उन्हें पीठ दर्द के कारण प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने का फैसला किया गया है। ऐसे में उनके स्थान पर पहले वनडे के बैकअप के तौर पर शरीफुल इस्लाम को टीम में जगह दी गई है।
ये भी पढ़ें- तैयार हो रहा है एक और विराट कोहली, विजय हजारे ट्रॉफी में बरपाया कहर, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने टीम के लिए पिछले 19 वनडे मुकाबलों में कुल 22 विकेट झटके हैं। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर मिनहाजुल आबेदीन ने गुरुवार को क्रिकबज से बात करते हुए बताया, “तस्कीन पहले मैच से बाहर हो गया है क्योंकि उसकी पीठ का दर्द फिर उभर आया है।”
कप्तान को भी लग चुकी है चोट
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की पीठ की चोट दोबारा उभर आई है वहीं दूसरी तरफ टीम के कप्तान तमीम इकबाल बीते 30 नवंबर को शेर ए बांग्ला स्टेडियम में प्रैक्टिस मुकाबले में चोटिल हो गए थे।
कप्तान की चोट को लेकर बांग्लादेश के चीफ सेलेक्टर ने कहा, “हम तमीम की स्कैन रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें कमर में चोट लगी थी और चिकित्सक ने उनकी उपलब्धता के बारे में फैसला लेने के लिए स्कैन कराने को कहा था।”
भारत-बांग्लादेश के बीच खेली जाएगी 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज
भारत-बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के पहले दो मुकाबले 4 और 7 दिसंबर को ढाका के मीरपुर स्थित शेरे बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
सीरीज का तीसरा एवं अंतिम वनडे मुकाबला 10 दिसंबर को चटगांव में जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के सारे मुकाबले स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे से चले जाएंगे। दोनों देशों के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज संपन्न होने के बाद दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज भी खेली जाएगी।
ये भी पढ़ें- 3 गेंदबाज, जिसने विजय हजारे ट्राॅफी में गेंद से बरपाया कहर, अब टीम इंडिया में एंट्री का ठोका दरवाजा