टीम इंडिया का पहला टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से हैं। टीम इंडिया ये दो मैच की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगा। टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा करने वाले हैं। पहले टेस्ट में ऐसी नजर आ सकती हैं टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन।
ओपनिंग (रोहित शर्मा, के एल राहुल)
टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान भारतीय बल्लेबाजी की शुरुआत करते नजर आएंगे। व्हाइट गेंद क्रिकेट में तो हाल में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। पर उम्मीद है टेस्ट मैच में वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करेंगे।
रोहित के नाम 45 टेस्ट में 3137 रन हैं। जिसमें 8 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं राहुल के नाम 43 मैच में 2547 रन है। जिसमें 7 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में एक मौका पाने के लिए तरस रहा ये स्टार, पहले रोहित और अब हार्दिक नहीं दे रहे भाव
मध्यक्रम ( विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर ऋषभ पंत )
विराट कोहली अपने फॉर्म में वापिस आ चुके है। वहीं चेतेश्वर पुजारा ने भी काउंटी क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं ऋषभ का प्रदर्शन भी टेस्ट क्रिकेट में संतोषजनक रहा है।
मिडिल ऑर्डर में इन तीनों के फॉर्म में बहुत कुछ निर्भर करेगा। विराट के नाम 102 टेस्ट मैच में 8074 रन हैं। वहीं चेतेश्वर के नाम 96 टेस्ट में 6792 रन हैं। श्रेयस अय्यर के नाम 5 टेस्ट में 422 रन हैं। पंत के नाम 31 टेस्ट में 2123 रन हैं।
ऑल राउंडर ( रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल)
बांग्लादेश की पिच स्पिन को काफी फेवर करती हैं। ऐसे में टीम इंडिया दो स्पिन गेंदबाज ऑल राउंडर के साथ उतरना चाहेगी। जडेजा एक बेहतरीन ऑल राउंडर है और चोट के बाद वापसी करेंगे।
उनके नाम 60 टेस्ट में 2523 रन और 242 विकेट हैं। वहीं अक्षर भी टेस्ट में गेंद से कमाल कर चुके हैं। पटेल के नाम 6 टेस्ट में 39 विकेट है।
गेंदबाज ( कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी)
बांग्लादेश की पिच स्पिन गेंदबाज के काफी काम आती हैं। ऐसे में भारत दो ऑल राउंडर स्पिनर के अलावा एक फुल टाइम स्पिनर कुलदीप एक प्लेइंग इलेवन में जगह देंगे। कुलदीप यादव के नाम 7 टेस्ट के 26 विकेट हैं।
उनके पास खुद को साबित करने का बहुत अच्छा मौका हैं। वहीं तेज गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज नज़र आयेंगे। सिराज के नाम 13 टेस्ट में 40 विकेट हैं। वहीं शमी के नाम 60 टेस्ट में 216 विकेट हैं।
ये भी पढ़ें- बाबर आजम की इस गलती के चलते वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी पाकिस्तान, इंग्लैंड के हाथों गंवाया मैच