भारत vs बांग्लादेश के बीच दूसरे वनडे में बने 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने रोहित शर्मा

भारत vs बांग्लादेश के बीच हुए दूसरे ओडीआई को बांग्लादेश ने 5 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ ओडीआई सीरीज में अजय बढ़त बना ली हैं। ये बांग्लादेश में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की लगातार दूसरी ओडीआई सीरीज हार हैं।

भारत का टॉप ऑर्डर आज एक बार फिर नाकाम रहा। निचले ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए चोटिल कैप्टन रोहित शर्मा ने वो अर्धशतकीय पारी खेली। पर वह भी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

बांग्लादेश के तरफ से मेंहदी हसन और महमुदुला ने 144 रन की साझेदारी की। ये ही इस मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा। बांग्लादेश की टीम ने 69 रन पर 6 विकेट गवां दिए थे। टीम का 150 तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था।पर एक दोनों ने मैच हो पलट दिया।

भारत vs बांग्लादेश के बीच दूसरे वनडे में बने कुल 10 एतिहासिक रिकॉर्ड

1. पिछले 14 होम ओडीआई सीरीज में बांग्लादेश को 13 में जीत हासिल हुई हैं।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा की वजह से इन 3 सलामी बल्लेबाजों को नहीं मिल पा रहा मौका, घरेलू क्रिकेट में जमकर बरसा रहे रन

2. आज रोहित ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 से ज्यादा छक्के लगा लिए। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय और विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

3. 43 साल में पहली बार हुआ है जब भारतीय कप्तान ओडीआई में 9 या उससे नीचे बल्लेबाजी करने आया हो।

4. एक वर्ष में छठा विकेट गंवाने के बाद सर्वाधिक ओडीआई साझेदारी औसत (न्यूनतम 25 स्टैंड):

40.66 – बांग्लादेश🇧🇩 2022 में
35.82 – दक्षिण अफ्रीका🇿🇦 2017 में
35.12 – ऑस्ट्रेलिया🇦🇺 2003 में
33.08 – 2017 में इंग्लैंड
32.00 – न्यूज़ीलैंड🇳🇿 2004 में

5. 2014 के बाद पहली बार आज विराट कोहली ओडीआई में ओपनिंग करने आए।

6. ओडीआई में पिछले 11 इनिंग्स श्रेयस अय्यर के ये 7 वीं 50 प्लस रन की पारी थी।

7. श्रेयस अय्यर ओडीआई में भारत के लिए इस साल के लीडिंग स्कोरर बन गए हैं।

8. मेहंदी हसन ने आज ओडीआई में अपना मेडन शतक लगाया।

9.मोहम्मद सिराज के नाम इस साल ओडीआई में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट है। आज उन्होंने यूजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा।

10. पिछले 7 इनिंग में विराट कोहली एक भी बार 20 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: अगर नहीं हुआ होता ऐसा तो बांग्लाेदश के खिलाफ बड़ी आसानी से टीम इंडिया जीत जाती दूसरा वनडे मुकाबला