IND vs BAN : भारत ने आज बांग्लादेश की टीम को शेर ए बंगला मैदान में तीन विकेट से मात दे बांग्लादेश को इस टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया। भारत ने ये सीरीज 2-0 से अपने नाम की। भारत इससे पहले ओडीआई सीरीज हार गया था।
बांग्लादेश की तरफ से मेंहदी हसन ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए और वहीं भारत की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन भारतीय ऑल राउंडर रविचंद्रन अश्विन ने बनाए। रविचंद्रन अश्विन ने 62 गेंद पर 42 रन बनाए। उनके अलावा अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर भी अच्छे दिखे।
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में बने कुल 12 एतिहासिक रिकॉर्ड, आइए डालते है इन रिकॉर्ड्स पर एक नज़र
1. के एल राहुल ने इस दूसरे टेस्ट में अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 कैच पूरे किए।
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: कोहली, पंत, राहुल सब फेल, फिर इन 2 धुरंधरों ने उठाया जीत का बीड़ा और टीम इंडिया को जीता दिया दूसरा टेस्ट
2. बांग्लादेश के खिलाफ इस दूसरे टेस्ट में भारतीय गेंदबाज जयदेव ने 12 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की। साथ ही उन्होंने इस टेस्ट में अपना मैडेन विकेट भी लिया।
3. रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 449 विकेट पूरे कर चुके है साथ ही 3000 रन भी। टेस्ट में 3000 रन और 400 से ज्यादा विकेट पहुंचने तक उन्होंने विश्व में दूसरे नंबर पर सबसे कम इनिंग ली है।
4. नजमुल शान्तो ने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे किए।
5. चेतेश्वर पुजारा ने इस टेस्ट में टेस्ट कैरियर में अपने 7000 रन पूरे किए। ऐसा करने वाले वह 8 वें भारतीय खिलाड़ी बने।
6. श्रेयस अय्यर ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 300 चौके पूरे किए।
7. बांग्लादेशी ऑल राउंडर नुरुल हसन ने टेस्ट क्रिकेट में 50 चौके पूरे किए।
8. शाकिब अल हसन ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 650 विकेट का आंकड़ा पार किया।
9. भारत ने 12 टेस्ट मैच बाद पहली पारी में पहले बल्लेबाजी की। आखिरी बार उन्होंने अगस्त 2021 में ऐसा किया था।
10. के एल राहुल ने बतौर टेस्ट कप्तान पहली टेस्ट सीरीज जीती।
11. श्रेयस अय्यर पिछले 12 इनिंग में 6 50 प्लस स्कोर बना चुके है। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 50 से भी ऊपर हैं।
12. चौथी पारी में भारत के लिए सबसे बड़ी 8 विकेट स्टैंड
74 एल अमर सिंह – लाल सिंह बनाम इंग्लैंड
71 * एस अय्यर – आर अश्विन बनाम बांग्लादेश, आज
70 कपिल देव – एल शिवरामकृष्णन बनाम श्रीलंका।
ये भी पढ़ें- आईपीएल नीलामी के बाद कौन सी टीम सबसे मजबूत और कौन नजर आ रही कमजोर, यहां देखें सभी 10 टीम की पूरी स्क्वाड