IND vs BAN : दूसरे दिन बने कुल 8 रिकाॅर्ड, कुलदीप यादव ने किया कमाल तो आर अश्विन ने बनाया अनोखा कीर्तिमान

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की टीम एक मजबूत स्थिति पर पहुंच गई है। भारत ने पहले बोर्ड पर 404 रन लगाए। आज भारतीय ऑल राउंडर रविचंद्र अश्विन ने अर्धशतक लगाया। उनके अलावा कुलदीप यादव ने भी 40 रन की पारी खेली।

बल्लेबाजी के बाद भारतीय गेंदबाजों ने पहले ही गेंद से बांग्लादेश पर दबाव बनाए रखा। टीम ने कभी बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों को सेटल ही नहीं होने दिया। नतीजा ये कि दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने बांग्लादेश के टीम के 8 बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया। ।

बांग्लादेश की टीम अभी केवल 133 रन बना पाई है। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा चार विकेट कुलदीप यादव ने, तीन विकेट मोहम्मद सिराज ने और 1 विकेट उमेश यादव ने लिया।

IND vs BAN: पहले टेस्ट के दूसरे दिन बने कुल 8 रिकॉर्ड

1. श्रेयस अय्यर इस साल तीनों फॉर्मेट में मिलाकर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया। इस साल श्रेयस ने 1493 रन बना लिए है। जबकि सूर्यकुमार यादव के नाम 1424 रन हैं।

2. आर अश्विन ने आज टेस्ट में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा का एक रिकार्ड तोड़ा। अब इस क्रम में उनके नाम रविंद्र जडेजा से ज्यादा 50 प्लस स्कोर हैं। आज ये उनका 9वां फिफ्टी प्लस स्कोर था। अब वह भारतीय खिलाड़ियों में बस कपिल देव (13) से पीछे हैं।

ये भी पढ़ें- CSK ने जिस खिलाड़ी की कर दी थी छुट्टी, अब बल्ले से लगातार बरसा रहा रन, आईपीएल 2023 नीलामी में लग सकती है सबसे बड़ी बोली

3. आर अश्विन के नाम अब टेस्ट में 8 वे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय खिलाड़ियों में दूसरे सबसे ज्यादा रन है। उनके नाम इस पोजीशन में बैटिंग करते हुए 1702 रन है और वह अब केवल कपिल देव (1777) से पीछे हैं।

4. आज आर अश्विन ने टेस्ट में अपना 13वां अर्धशतक लगाया।

5. कुलदीप यादव ने आज टेस्ट क्रिकेट में अपना हाईएस्ट स्कोर (40) दर्ज किया।

6. आज के दिन इस टेस्ट मैच में कुल 12 विकेट गिरे। पहले भारत की टीम के चार बचे हुए विकेट उसके बाद बांग्लादेश के 8 विकेट।

7. इस साल मोहम्मद सिराज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए 38 विकेट ले चुके हैं।

8. मोहम्मद सिराज ने आज भारतीय इनिंग्स की पहली गेंद पर विकेट चटकाया।

ये भी पढ़ें-टीम इंडिया में एक मौका पाने के लिए तरस रहा ये मैच विनर खिलाड़ी, कोच-कप्तान कर रहे लगातार नजरअंदाज