IND vs BAN: कुलदीप यादव को बाहर कर उनादकट को खिलाने का किसने लिया था फैसला? उमेश यादव ने बताया

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के हीरो रहे कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया।

इस मुद्दे पर उमेश यादव ने गुरुवार को कहा कि यह टीम प्रबंधन का फैसला है जिसका सम्मान हर क्रिकेटर को करना पड़ता है भले ही कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच रहे थे। परंतु फिर भी उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में शामिल नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : मुश्किल में टीम इंडिया, लंच तक खोए 3 विकेट, केएल राहुल के बाद शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा फेल

बता दे कि पहले टेस्ट मैच में चाइनामैन कहे जाने वाले कुलदीप यादव ने 8 विकेट लेते हुए 40 रन भी बनाए थे परंतु उसके बावजूद भी दूसरे टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने के फैसले ने सभी क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। वहीं कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करके टीम प्रबंधन ने जयदेव उनादकट  के रूप में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल किया है।

पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पत्रकारों से कहा कि यह मेरे साथ भी हुआ है कई बार अपने प्रदर्शन की वजह से बाहर नहीं होते बल्कि यह टीम प्रबंधन का निर्णय रहता है जो उनकी आवश्यकता के अनुसार चलता है। उमेश यादव ने आगे कहा कि कुलदीप यादव ने वापसी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया।

तेज गेंदबाजी की कमान संभाल रहे उमेश यादव

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाजी की कमान संभाल रहे उमेश यादव ने मैच में 15 ओवर में 25 रन देकर चार विकेट लिए थे वही ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट अपने नाम किए थे जिसके बाद भारत ने बांग्लादेश की पहली पारी को 227 रनों पर ही समेट दिया वहीं इसके बाद भारत ने 19 रन बना लिए थे।

एक दशक से भी ज्यादा समय बाद टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने जाकिर हसन को आउट करते हुए प्लेइंग इलेवन में रखे जाने के फैसले को सही साबित करके दिखाया।

इस पर उमेश यादव ने कहा कि जब जयदेव ने डेब्यू किया था तब मैं उनके साथ दक्षिण अफ्रीका में था। इसलिए उनके टीम में शामिल होने पर काफी खुश हूं कि उन्हें मौका मिला है वहीं घरेलू सत्र में जयदेव ने काफी अच्छा खेल दिखाया है।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम के आधा दर्जन प्लेयर हो चुके चोटिल, अब एक और बड़ा खिलाड़ी टीम से बाहर