भारत vs इंग्लैंड के बीच मैच में बने कुल 12 रिकाॅर्ड, भारतीय टीम के नाम जुड़ा ये अनचाहा रिकाॅर्ड

आज टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के दूसरे मुकबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकी से मात दी। इसी के साथ अब इंग्लैंड 13 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी। इंग्लैंड के ओपनर्स ने ही अपने बलबूते पर टीम को जीत दिलाई। जहां जॉस बटलर 80 ने रन बनाए वही एलेक्स हालेस ने 86 रन बनाए।

आज के मैच में बने कुल 120रिकॉर्ड, आई डालते है इन रिकॉर्ड्स पर एक नज़र

1. ये चौथी बार है जब विराट कोहली ने टी20I वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में अर्धशतक लगाया है।

2. विराट कोहली टी20I क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए है।

3. टी 20I वर्ल्ड कप में हिट विकेट होने वाले हार्दिक पांड्या विश्व के तीसरे खिलाड़ी हैं।

4. हार्दिक पांड्या का ये स्कोर (63) किसी भी नंबर 5 या उससे नीचे के खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ी द्वार टी 20I वर्ल्ड कप में सबसे अधिक था। आज उन्होंने युवराज सिंह (58) को पीछे छोड़ दिया।

5. हार्दिक पांड्या एक कैलेंडर वर्ष में नंबर 5 या उससे नीचे बल्लेबाजी करने आए खिलाड़ी द्वारा 500+ T20I रन बनाने वाले पहले भारतीय बने।

6. विराट कोहली के नाम वर्ल्ड कप नॉकआउट में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक रन हैं।

7. इंग्लैंड द्वारा 98/0 टी20 विश्व कप नॉकआउट मैच में पहले 10 ओवर के बाद किसी टीम द्वारा बनाया गया उच्चतम स्कोर है।

8. भारत एक से अधिक बार टी20 विश्व कप में 10 विकेट के अंतर से हारने वाली पहली टीम बन गई है।

9. एलेक्स हेल्स और जॉस बटलर द्वारा 170 रन की पार्टनरशिप अभी तक इंग्लैंड द्वार टी 20I वर्ल्ड कप में हाईएस्ट पार्टनशिप है।

10. इंग्लैंड की जीत के साथ ही इंग्लैंड और पकिस्तान 30 साल के बाद एमसीजी क्रिकेट ग्राउंड में एक बार फिर वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़ेंगे।

11.ये एडिलेड के मैदान में अभी तक की सबसे सफल टी20I रन चेस थी। इससे पहले 158 रन चेस किए गए थे।

12. एडिलेड के मैदान में ये पहली बार था जब टॉस जीतने वाली टीम ने टी20I मैच जीता।