IND vs ENG 2nd ODI : इंग्लैंड और भारत के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज, गुरूवार को लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले को अगर टीम इंडिया जीत जाती है तो सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेगी।
संकट में टीम इंडिया, खोए 4 विकेट
India’s top order have been blown away in the second ODI against England 🙁🙁#RohitSharma #ShikharDhawan #ViratKohli #RohitSharma #India #ENGvsIND pic.twitter.com/EkCqF0SaUy
— Wisden India (@WisdenIndia) July 14, 2022
247 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के शुरूआती 4 विकेट महज 31 रन के स्कोर गिर गए। टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने 25 गेंद का सामना करके 16 रन बनाए। इसके पहले कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं शिखर धवन 26 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हुए।
दूसरे वनडे में 246 पर ढेर हुई इंग्लैंड टीम
इसके पहले टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी इंग्लैंड की टीम 49 ओवर में महज 246 रन बनाकर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो मोईन अली रहें, जिन्होंने 64 गेंद पर 47 रन की अहम पारी खेली। इसके अलावा डेविड विली ने 49 गेंद पर 41 रन बनाए। वहीं जाॅनी बेयरस्टो ने 38 गेंद पर 38 रन बनाए।
कप्तान जोस बटलर ने 5 गेंद पर 4 रन और लियाम लिविंगस्टोन ने 33 गेंद पर 33 रन की पारी खेली। ऐसे में अब टीम इंडिया को जीत के लिए 247 रन की दरकार है।
चहल ने झटके 4 विकेट
वहीं अगर भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात किया जाए तो स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 4 विकेट झटके। Yuzvendra Chahal ऐसे पहले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं, जिनका प्रदर्शन लॉर्ड्स (Lords) के ऐतिहासिक मैदान पर सर्वेश्रेष्ठ परफॉर्मेंस रहा। Yuzvendra Chahal लॉर्ड्स के क्रिकेट मैदान में 4 विकेट हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनने का गौरव भी हासिल किया।
चहल के अलावा इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट हासिल किए। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रती बुमराह ने भी 2 विकेट हासिल किए।
टेस्ट हारकर T20 सीरीज जीत चुकी है टीम इंडिया
आपको बताते चलें कि भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे पर है और अब तक वह एक टेस्ट और तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेल चुकी है। दौरे पर सबसे पहले खेले गए एकमात्र टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट की कड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
इसके बाद भारतीय टीम ने तगड़ी वापसी करते हुए टी-20 सीरीज में अंग्रेजों को 2-1 से मात दी थी। और अब वनडे सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है। लॉर्ड्स में खेले जाने वाली दूसरे वनडे मुकाबले को जीतकर मेहमान टीम सीरीज पर कब्जा जताने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
ये है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।
ये है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन-
जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉप्ली।