IND vs ENG: रीस टॉप्ली ने ऐसे पलटा मैच और टीम इंडिया के जबड़े से छीन लिया जीत, सीरीज 1-1 से बराबर

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम को कड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी है।

लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम जीत के लिए मिले 247 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 146 रनों पर सिमट गई। ऐसे में अब वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज कौन सी टीम अपने नाम करेगी इस बात का फैसला 17 जुलाई को सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले से होगा।

Reece Topley के आगे नतमस्तक हुई टीम इंडिया

IND vs ENG 2nd ODIइंग्लैंड को दूसरे मुकाबले में जीत दिलाकर सीरीज में वापसी कराने में अहम भूमिका रीस टॉप्ली (Reece Topley) की रही। उन्होंने 9.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए महज 24 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए और भारतीय टीम के बल्लेबाज मुकाबले में बुरी तरह फ्लॉप नजर आए।

Reece Topley ने भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रोहित शर्मा शिखर धवन सूर्यकुमार यादव को निपटाया। इसके अलावा उन्होंने मुकाबले के आखिरी में यजुवेंद्र चहल मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को भी पवेलियन भेजा।

टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर लाचार नजर आया

दूसरे वनडे मुकाबले में भारत का शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया। टीम के कप्तान रोहित शर्मा 10 गेंदों का सामना करने के बाद भी बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी करने वाले शिखर धवन भी महज 9 रन बनाकर आउट हुए।

जबकि ऋषभ पंत (0) और विराट कोहली 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लॉर्ड की पिच पर भारतीय बल्लेबाजों की एक न चली और पूरी टीम 146 रनों पर ऑल आउट हो गई।

टीम इंडिया ने लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में 31 रन पर ही अपने 4 विकेट खो दिए थे।भारत के लिए इस मुकाबले में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने कुछ दम दिखाया मगर वह भी जल्द ही आउट हो गए। इसके बाद ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बीच 39 रनों की पार्टनरशिप हुई। हालांकि ये साझेदारी टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी थी।

इंग्लैंड का शीर्ष क्रम भी हुआ था नाकाम

2 134

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्योता पानी वाली मेजबान टीम ने 102 रनों तक अपनी पांच विकेट खो दिए थे। हालांकि उसके निचले क्रम के बल्लेबाजों ने टीम को संभाला। जिसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले में भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बना सकी थी।

इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में आखिरी में मोईन अली ने 47 रनों का और डेविड विली ने 41 रनों का योगदान देकर टीम को संकट से उबारा था। टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट जबकि जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या भी दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे थे।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: दूसरे वनडे में बने कुल 9 रिकाॅर्ड, युजवेंद्र चहल ने स्थापित किया नया कीर्तिमान