IND vs ENG 2nd ODI: रोहित शर्मा ने जीता टाॅस, विराट कोहली की वापसी, यहां देखें टीम इंडिया की प्लेइंग 11

IND vs ENG 2nd ODI : इंग्लैंड और भारत के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज यानि गुरूवार को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम यह मैच जीत लेती है, तो सीरीज भी टीम इंडिया के ही नाम होगी।

आपको बताते चलें कि तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच में मेहमान टीम ने इंग्लैंड को 10 विकेट से एक तरफा मात दी थी। इस मुकाबले में रोहित शर्मा और लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले शिखर धवन ने शानदार पारियां खेली थी और भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले वनडे मुकाबले में 6 विकेट निकालकर अंग्रेजों की कमर तोड़ दी थी।

टीम इंडिया ने जीता टाॅस (IND vs ENG 2nd ODI)

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब इंग्लैंड टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी ।भारतीय टीम में विराट कोहली की वापसी हुई, जो पहला मैच नहीं खेल पाए थे। कोहली ने श्रेयस अय्यर की जगह ली है।

लॉर्ड्स फतह करने के साथ इंग्लैंड की सरजमीं पर चौथे वनडे सीरीज जीत लेगी टीम इंडिया

IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 10 विकेट से कड़ी शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। अब ऐसे में आज के मुकाबले में जीत दर्ज करके भारतीय टीम इंग्लैंड की सरजमी पर 4 वनडे सीरीज जीत पर अपनी निगाहें टिकाए हुए हैं।

मगर गौर करने वाली बात यह है कि इस मैदान पर वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम को बीते 18 साल में जीत नहीं नसीब हुई है। लॉर्ड्स के मैदान में भारतीय टीम तीन मैच जीत चुका है जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है। आखिरी बार उसे साल 2004 में इस मैदान पर जीत मिली थी।

इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत की सीरीज जीत

सबसे पहले टीम इंडिया ने साल 1986 में इंग्लैंड को 1-1 से पराजित किया था। इसके बाद 1990 में 2-0 से वनडे सीरीज जीती थी और आखिरी बार उसने साल 2014 में अंग्रेजों से 3-1 से वनडे सीरीज जीती थी।

जानें कैसा रहेगा मौसम (IND vs ENG 2nd ODI)

IND vs ENG 2nd ODI

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, लॉर्ड्स में दूसरे वनडे के दौरान बारिश की संभावना नहीं है। आसमान साफ रहेगा, जबकि तापमान 25 डिग्री के आसपास रहेगा। इस बीच लंदन में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का यह दूसरा मैच डे नाइट होगा।

टेस्ट हारकर T20 सीरीज जीत चुकी है टीम इंडिया

images 10 3

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे पर है और अब तक वह एक टेस्ट और तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेल चुकी है। दौरे पर सबसे पहले खेले गए एकमात्र टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट की कड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

इसके बाद भारतीय टीम ने तगड़ी वापसी करते हुए टी-20 सीरीज में अंग्रेजों को 2-1 से मात दी थी। और अब वनडे सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है। लॉर्ड्स में खेले जाने वाली दूसरे वनडे मुकाबले को जीतकर मेहमान टीम सीरीज पर कब्जा जताने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

ये है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।

ये है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन-

जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉप्ली।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: समझ से परे है सिलेक्टर्स के ये तीन फैसले, कोहली को आराम और संजू सैमसन को टीम इंडिया में नहीं दी जगह