IND vs ENG: रवींद्र जडेजा के तूफान से बची टीम इंडिया की लाज, दूसरे टी20 में इंग्लैंड को दिया 171 का टारगेट

IND vs ENG 2nd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, 9 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जा रहा है। हो रहे इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। ऐसे में आज टीम इंडिया आज इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में जीत हासिल करके सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाना चाहेगी।

दूसरे टी20 में इंग्लैंड को मिला 171 का लक्ष्य

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। ऐसे में अब इंग्लैंड टीम को जीत के लिए 171 रन की दरकार होगी।

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की शुरूआत शानदार रही, हालांकि कप्तान रोहित शर्मा 20 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं उनके साथी ओपनर ऋषभ पंत 15 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए।

कोहली ने किया एक बार फिर निराश

2 80

क्रिकेट फैंस को जिस प्लेयर से सबसे ज्यादा शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद थी। वो विराट कोहली रहे, लेकिन विराट कोहली ने अपने क्रिकेट फैंस को एक बार फिर निराश किया और महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 11 गेंद पर 15 रन, हार्दिक पांड्या 15 गेदं पर 13 रन बनाकर आउट हुए।

रवींद्र जडेजा ने खेली 46 रन की धमाकेदार पारी

2 78

भारत की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो रवींद्र जडेजा रहे, जिन्होंने 29 गेंद पर 46 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके निकले। इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने भी 17 गेंद पर 12 रन की पारी खेली। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। ऐसे में अब इंग्लैंड टीम को जीत के लिए 171 रन की दरकार होगी।

यहां देखें इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:

जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मालन, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रिचर्ड ग्लीसन, मैथ्यू पार्किंसन।

यहां देखें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd T20: द्रविड़ और रोहित का फैसला समझ से परे, मैच विनर खिलाड़ी को कर दिया प्लेइंग इलेवन से बाहर