भारतीय टीम ने आज इंग्लैंड को दूसरे टी20I में भी हरा दिया। इसी के साथ भारत ने मौजूदा सीरीज अपने नाम कर ली है। भारत की जीत के हीरो रहें रविंद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार। भुवनेश्वर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला।
ये रहे भारतीय टीम की जीत के तीन बड़े कारण
1. रविंद्र जडेजा की पारी
भारत की तरफ से शुरुआत में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने तो अच्छी पारी खेली लेकिन उसके बाद भारत ने एक के बाद एक विकेट गवांए। जिसके बाद टीम मुश्किलों में नजर आई। लगने लगा था कि भारत की टीम अब शायद ही 150 रनों का भी आंकड़ा छू पाए।
अंत में जडेजा की पारी के चलते टीम ने 170 रन बोर्ड पर लगाए।जडेजा ने 29 गेंदों में नाबाद 46 रनों की पारी खेली। उनकी ये पारी भारतीय टीम की जीत का बहुत बड़ा कारण रहीं।
2. भारतीय गेंदबाजों का वर्ल्ड क्लास प्रदर्शन
Winning knock from #RavindraJadeja and great bowling performance by Bhuvi, Bumrah and Chahal. Great Team Effort and clinch the series #ENGvIND And great Captaincy by #RohitSharma #indvseng2ndt20 pic.twitter.com/4yX6OgF6Ps
— Sorav Rajput (@imsoravparmar) July 9, 2022
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम को मात्र 121 रनों में ढेर कर दिया। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर शानदार शुरुआत की उन्होंने पारी की पहली ही गेंद में जेसन रॉय को आउट कर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया जिसके बाद अगले ही ओवर में उन्होंने जॉस बटलर को भी आउट कर दिया।
भारतीय गेंदबाज थोड़े थोड़े अंतराल में विकेट लेते रहें और उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को टिकने ही नहीं दिया। जिसके चलते भारत को जीत मिली। भुवनेश्वर कुमार ने तीन युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह ने दो – दो और हर्षल पटेल और हार्दिक पांड्या ने एक- एक विकेट हासिल किया।
3. रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी
बतौर कप्तान रोहित शर्मा की टी 20I में ये 14 वीं जीत थी।आज भी रोहित ने एक बार शानदार कप्तानी की। जब जब रोहित ने गेंदबाजी के दौरान कोई भी बदलाव भी किया वह भारत के पक्ष में गया।
हर बार बॉलिंग चेंज के बाद भारतीय टीम को विकेट मिली। रोहित शर्मा का हर दांव टीम के पक्ष में गया। रोहित की शानदार कप्तानी ने भी टीम की जीत में योगदान दिया।