भारत ने इंग्लैंड को विशाखापत्तम (वाइजैग) टेस्ट में 106 रनों से हरा दिया है. मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 399 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम खेल के चौथे दिन (5 फरवरी) 292 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा.
भारत के लिए दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह और आर. अश्विन ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. बुमराह ने मैच में कुल मिलाकर नौ विकेट लिए और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. इस जीत के साथ ही भारत ने बैजबॉल का घमंड तोड़ दिया. दरअसल इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा था कि उनकी टीम 399 रनों के टारगेट को 60-70 ओवर्स में ही चेज करने का प्रयास करेगी, लेकिन वह 300 रन भी नहीं बना पाई. इंग्लैंड की ओर से सिर्फ जैक क्राउली ही 50 रनों के आंकड़े को पार कर सके
टारगेट का पीछा करने के दौरान इंग्लैंड का पहला विकेट तीसरे दिन के खेल में गिरा था, जब बेन डकेट स्पिनर आर. अश्विन की फिरकी में फंस गए. फिर चौथे दिन आउट होने वाले पहले बल्लेबाज नाइटवॉचमैन रेहान अहमद रहे. जिन्हें अक्षर पटेल ने अपनी फिरकी में फंसाकर 23 रन के निजी स्कोर पर चलता किया.
इसके बाद अश्विन ने ओली पोप और जो रूट को आउट करके इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया. जो रूट तो काफी आक्रामक शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए. अश्विन ने ओली पोप को आउट करके एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया. अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने भगवत चंद्रशेखर को पछाड़ दिया, जिन्होंने 95 विकेट लिए थे